*मारूती वैन से 112 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया गया*

112 Indian made foreign liquor was sized by police in koderma
संवाददाता गौतम कर्ण
कोडरमा। अवैध शराब की तस्करी के एक बड़े रैकेट का उत्पाद विभाग ने खुलासा किया है। गुप्त सूचना के आधार पर एक मारूती वैन से 112 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है। साथ ही इसमें संलिप्त दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है। जब्त किए गए शराब का ब्रांड किंग गोल्ड व्हिस्की है। जिसे वाहन में बने एक विशेष चेंबर में छिपाकर बिहार ले जाया जा रहा था।इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक प्रदीप सिन्हा ने बताया कि शराब की तस्करी को लेकर मिली गुप्त सूचना पर अवर निरीक्षक ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर झुमरी तिलैया बाईपास स्थित इंदरवा चौक के समीप बरही की ओर से आ रहे लाल रंग के मारूती वैन को रोक कर छानबीन की गई। जिसमें वाहन के अंदर बनाए गए एक विशेष बक्शे में रखे अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया। साथ ही शराब की तस्करी में संलिप्त झुमरी तिलैया के सामंतो पेट्रेाल पंप निवासी धर्मेंद्र पांडेय व आजाद मुहल्ला निवासी राजेश कुमार उर्फ छोटू रवानी को गिरफ्तार किया गया।
शराब काे वाहन में छिपाकर पेटरवार से ले जाया जा रहा था बिहार शरीफ
उन्होंने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार किए गए दोनो आरोपी ने बताया कि शराब काे वाहन में छिपाकर पेटरवार से बिहार शरीफ ले जाया जा रहा था। शराब तस्करी का मुख्य सरगना बिहार के नालंदा जिला अंतर्गत गिरियक थाना निवासी विक्की कुमार है।उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त किया गया शराब की बोतल पर सेल फोर अरूणाचल प्रदेश का लेबल लगा हुआ है। इस ब्रांड के शराब की बिक्री झांरखंड में नहीं की जाती है।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की ओर से दी गई जानकारी पर टीम ने जेजे कॉलेज के समीप चेचाई निवासी राजदेव यादव के घर में भी छापेमारी की। मगर वहां से शराब बरामद नहीं हो सकी। छानबीन के क्रम में वहां कुछ शराब की पेटी पाए गए। गिरफ्तार कर पहले भी भेजा गया था जेल. उन्होंने बताया कि शराब तस्कर विक्की कुमार व उसका भाई कोडरमा शहर के दुधीमाटी में रहकर पूर्व में भी शराब के तस्करी में संलिप्त था। जनवरी 2021 में झुमरी तिलैया शहर के गांधी स्कूल रोड में एक अवैध शराब निर्माण के फैक्ट्री में की गई छापेमारी में उसे नामजद किया गया था।इस मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया था। जब्त शराब के प्रारंभिक छानबीन में इसके नकली होने की बात सामने आई है। जिसकी फॉरेसिंक जांच कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि रैकेट के पर्दाफाश को लेकर इसमें संलिप्त कुछ अन्य लोगो के भी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment