साइबर क्राईम के तीन अपराधियों की गिरफ्तार

विजय सिन्हा,
देवघरः पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह को मिला गुप्त सूचना के आधार पर तीन साईबर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष टीम का गठन कर साइबर आरोपियों को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के दौरान तीन साइबर अपराधियों को देवघर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिनका नाम क्रमशः शमीम अंसारी पिता-अलाउद्दीन अंसारी, रियाज अंसारी, पिता-नूर मुहम्मद, मो0 मुस्तकीन अंसारी पिता-मो0 हनीफ अंसारी। इन सभी आरोपितों के पास से 07 मोबाईल, 04 सीम कार्ड, 10 एटीएम कार्ड, एक लैप टाॅप, 13 चेकबुक व 11 पासबुक बरामद किये गयें हैं। इसके अलावे 72,00/-(बहत्तर सौ) रूपये बरामद किये गये।

पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों को बधाई दी। इसके अलावे देवघर पुलिस द्वारा सभी साईबर अपराधी व वांछित अपराधियों का एक समुचित डाटा बैस तैयार किया जा रहा है, उनकी तस्वीर के साथ इसके अलावे ऐसे अपराधियों के कौन-कौन जमानतदार हैं, उनका भी डाटा बैस तैयार किया जा रहा है। भविष्य में दुबारा अगर वो क्राइम करता है तो ऐसे में उस जमानतदार पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment