संतोष गंगवार होंगे प्रोटेम स्पीकर, नवनिर्वाचित सासंदों को दिलाएंगे शपथ

अनुराग गुप्ता
लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे कार्यकाल के लिए आज नए मंत्रिपरिषद के साथ शपथ लेंगे। इस बीच इसको लेकर रहस्य बना हुआ है कि चार प्रमुख प्रभार गृह, वित्त, रक्षा और विदेश किसे मिलेंगे। हालांकि इस बात से सस्पेंस समाप्त हो गया है कि 17वीं लोकसभा के लिए प्रोटेम स्पीकर के रूप में किसे नियुक्त किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संतोष गंगवार को लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आठ बार सांसद रहे संतोष गंगवार बृहस्पतिवार को नवनिर्वाचित सासंदों को शपथ दिलाएंगे। बता दें कि केन्द्रीय श्रम एवं सेवायोजन मंत्री संतोष गंगवार ने बरेली सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गठबंधन प्रत्याशी सपा के भगवत शरण गंगवार को 1,67,282 वोटों से हराकर यह सीट अपने पास बरकरार रखी है।

Related posts

Leave a Comment