विजय सिन्हा,
सारठ: बीते सोमवार को थाना क्षेत्र के कैराबांक में जमीन विवाद को लेकर पंचायती करने आये लोगों को दुसरे पक्ष के लोगों द्वारा मारपीट करने व सात बाईक को पेट्रोल छिड़ककर आग लगा देने के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्त नेपाल पंडित व अरूण पंडित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इस घटना को लेकर थाने में दो मामला दर्ज किया गया है। पहला मामला बांका जिला के चांदन थाना के पहरीडीह निवासी राजन पंडित के लिखित आवेदन वर नौ लोगों के विरूद्ध हर्वे हथियार से लेस होकर जानलेवा हमला करने व सात बाईक जला देने का आरोप है।
वहीं दुसरा मामला केराबांक के मंजू देव्या ने उसी गांव के प्रेम पंडित, प्रीयतम पंडित, सिंकू पंडित व बिश्णु पंडित के विरूद्ध रास्ते में रोककर मां बेटा के साथ मारपीट करने, दस हजार पांच सो रूपया छीन लेने, महिला के साथ छेड़खानी करने व मोटरसाईकिल छीनकर आग लगा देने का मामला दर्ज कराया है। मंजू देव्या का आरोप है कि वे सोमवार को अपने बेटे अजय कुमार पंडित के साथ बाईक संख्या डब्लू बी 40 एएफ 0598 से रंगासिरसा सामान लाने जा रही थी। गांव के जोरिया में बने पुल के पास नामजद आरोपियों द्वारा कुछ लोगों को खदेड़ कर मारपीट कर रहा था।
इसी बीच उनलोगों द्वारा अजय पंडित पर भी हमला कर दिया। इस बीच उनके पैकेट से रूपये भी छीन लिये। बीच-बचाव करने आई विधवा महिला के साथ गलत नियत से छेडछाड़ किया। वहीं बाईक को छीन कर उसमें आग लगा दिया। पुलिस व ग्रामीणों को आते देख सभी भाग खड़ा हुआ। पुलिस मामले की तहकीकात में जूट गई है। पुलिस पता लगी रही है कि बिहार के चांदन थाना के युवक लोग कैराबांक किस उद्देष्य से पहूंचे थे। आखिर उनलोगों के आने से दुसरा पक्ष इतना उग्र क्यों हुआ।