गुफा में ध्यान करने पर अशोक गहलोत ने पीएम मोदी का उड़ाया मजाक

गुफा में ध्यान करने पर अशोक गहलोत ने पीएम मोदी का उड़ाया मजाक

News Agency : प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ में दर्शन के लिए गए थे, इस दौरान उन्होंने यहां पर पूाजा अर्चना और ध्यान किया। पीएम मोदी की यहां की तस्वीरें काफी चर्चा में रही और सोशल मीडिया पर ट्रेंड की। पीएम मोदी के इस दौरे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीखा हमला बोला है। गहलोत ने पीएम मोदी की उनकी चुप्पी के लिए तंज कसते हुए कहा कि रोजगार, किसानों का मुद्दा, अर्थव्यवस्था, विदेश नीति पर शांत रहने वाले पीएम मोदी धर्म और राष्ट्रवाद का मुद्दा उठा रहे हैं।शुक्रवार को पीएम मोदी और अमित शाह ने जो प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी उसपर निशाना साधते हुए गहलोत ने कहा कि आप इन दोनों लोगों का चेहरा और शरीर के हावभाव को देखिए। पीएम ने पांच साल तक किसी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया, लेकिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उसम जो संदेश दिया गया है वह लोग समझ गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को बहस की चुनौती दी है। आखिर ये लोग मुद्दों पर बात करने से क्यों कतरा रहे थे।गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी और शाह हंसी के पात्र बन गए हैं, क्योंकि जो प्रेस कॉन्फ्रेंस इन लोगों ने की है, हर कोई उसकी वजह तलाशने की कोशिश कर रहा है। ये लोग सेना के थके हुए कमांडर की तरह सामने आए, यह बात निश्चित है कि पीएम मोदी चुनाव हार रहे हैं। बता दें कि शाह और मोदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। शाह ने इस दौरान सरकार के कामकाज का विस्तृत ब्योरा दिया।

Related posts

Leave a Comment