समाहरणालय सभागार में मना राष्ट्रीय प्रेस दिवस

हजारीबाग। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य पर रविवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग,हजारीबाग के तत्वाधान में समाहरणालय सभागार में एक संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा रहे| कार्यक्रम की शुरुआत दिवंगत पत्रकार साथी शाधवल कुमार और टी.पी सिंह की फोटो पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनकी याद में 1 मिनट का मौन रखा गया|
इसके बाद मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की|  जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव ने विषय प्रवेश कराते हुए सभी उपस्थित पत्रकार साथियों को प्रेस दिवस की बधाई दी| कार्यक्रम का मुख्य संचालन दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ उमेश राणा ने की| इस अवसर पर दिए गए विषय *स्वच्छ पत्रकारिता की चुनौतियां तथा विकास योजनाओं के साथ समन्वय पर विस्तार से चर्चा की गई*।
मौके पर डीडीसी ने जिला के सभी पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई देते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि कोरोना संकट की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद पत्रकारों ने लगातार फील्ड में रहकर सराहनीय कार्य किया है। सूचना प्रौद्योगिकी के इस युग में आम जनता तक सही एवं तथ्यपरक जानकारी पहुंचाकर पत्रकार अपनी विश्वसनीयता कायम रखें। उन्होंने कहा कि प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा गया है और यह आम जनता की आवाज बनकर हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के साथ-साथ आम जनमानस को जागरुक करने में भी मीडिया एक बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करता है। इससे विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में मदद के साथ-साथ लोगों को क्षेत्र में चल रहे विकासात्मक कार्यों की जानकारी भी मिलती है। डीडीसी ने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों से आग्रह किया कि वे आम लोगों तक सही तथ्यों सहित जानकारियां पहुंचाएं, जिससे जन मानस में विश्वसनीयता बनी रहे।
संगोष्ठी के दौरान सभी पत्रकारों ने दिए गए विषय पर अपने विचार रखे तथा सभी पत्रकारों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई दी।
टाइम्स ऑफ इंडिया के वरिष्ठ पत्रकार अभिजीत सेन ने अपने 60 साल के अनुभव को साझा करते हुए कहा पहले की पत्रकारिता और अब की पत्रकारिता में काफी फर्क आ गया है, चुनौतियां भी बढ़ी हैं लेकिन पत्रकार निर्भीक होकर बिना किसी चाहत के पत्रकारिता करेंगे तो उनको सफलता मिलेगी| पैसे को तवज्जो ना देते हुए अपने कर्तव्य के निर्वहन के बारे में उन्होंने कहा|
इस अवसर पर जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा *हजारीबाग के धरोहर* विषय पर  फोटो प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया|  कार्यक्रम के अंत में पत्रकार साथियों के बीच तीरंदाजी की भी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया,जिसमें सभी पत्रकारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा| हजारीबाग के धरोहर प्रतियोगिता के प्रतियोगिता में प्रथम विजेता रहे हिंदुस्तान के प्रसन्न मिश्रा रहे, द्वितीय स्थान पर रवि कुमार रहे एवं तृतीय स्थान पर दैनिक जागरण से मासूम अहमद रहे|
तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा रहे, द्वितीय स्थान पर धीरज, वहीं तृतीय स्थान पर वसीम रहे|
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त के अलावे जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अभिजीत सेन( दादा) जिले के पत्रकार साथी व जिला जनसंपर्क कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित रहे|
A

Related posts

Leave a Comment