कुकुरकटटा गांव में भूमि विवाद में एक की हुई हत्या जांच में जुटी पुलिस

प्रतिनिधि रामगढ़ 

 रामगढ़ थाना क्षेत्र के बंदर जोरा पंचायत के कुकुरकट्टा गांव में जमीन विवाद में पीट-पीटकर एक व्यक्ति की हत्या कर दिये जाने की सूचना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुकुरकट्टा निवासी देवीन टुडू का अपने पड़ोसी सुशील टुडू के साथ पूर्व से जमीन विवाद चल रहा है। रविवार को देवीन टुडू को अकेला देखकर सुशील टुडू तथा उसकी पत्नी रसोदी मरांडी ने डेविन टुडू को लाठी डंडों से बुरी तरह से पीट दिया।जिससे देवीन टुडू को गंभीर रूप से अंदरूनी चोटें आई। उन छोटों की वजह से बुधवार की शाम के लगभग के लगभग 5:30 बजे देवीन टुडू की मृत्यु हो गई।इसके बाद मृतक के परिजनों ने रामगढ़ थाना प्रभारी को रात में सूचना दी।

सूचना पाकर पुलिस ने सबको पोस्टमार्टम के लिए दुमका स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मृतक के पुत्र विजय टुडू के बयान पर रामगढ़ थाने में सुसंगत धाराओं के तहत हत्या की प्राथमिक दर्ज कर ली गई है। थाना प्रभारी शशिकांत साहू के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

Related posts

Leave a Comment