साहेबगंज । मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओझा टोली घाट में जिरवाबाडी ओपी थाना क्षेत्र के बड़ा पंचगन साक्षरता रोड के निवासी जगदीश प्रसाद साह के 23 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार की गंगा में नहाने के क्रम डूब गया। बताया जा रहा है 23 वर्षीय विवेक कुमार अपने तीन दोस्तों के साथ गंगा नहाने गया था वहीं नहाते नहाते विवेक कुमार गहरा पानी में चला गया जिससे वह गंगा में डूबने वहीं। वही दूसरा दोस्त दिव्यांशु कुमार भी गंगा में डूब गया था।
लेकिन किसी तरह से हेलकर वह बाहर निकल गया। इधर डूबने से बचने के बाद दिव्यांशु कुमार ने बताया कि विवेक आज पटना जा रहा था लेकिन अचानक वह हम लोगों के साथ गंगा स्नान करने की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद हम लोग तीनों दोस्तों ने पहले चानन घाट गये लेकिन वहां कोई भी व्यक्ति नही नहा रहा था और ना ही उस जगह पर था जिसके कारण हम लोग वहां नहीं नहाए और ओझा टोली घाट आ गए जिसके बाद हम लोगों ने यहां गंगा स्नान करने के लिए गंगा में उतर गए नहाने के क्रम में अचानक गहराई था जो हम लोगों को पता नहीं था और नहाते नहाते गहरे पानी में चले गए विवेक गंगा में समा गया लेकिन हम हाथ पैर मारते मारते किसी तरह से किनारा मैं आ गए और गंगा किनारे लगा बॉस्स को पकड़ लिए और बचाओ बचाओ चिल्लाने लगे तभी आसपास के लोगों ने तुरंत मेरे तरफ रस्सी फेंक कर मेरी जान बचा ली।
इधर विवेक के दोस्तों ने बताया कि विवेक के पिता जगदीश प्रसाद साह मदन साही के उर्दू स्कूल में पढ़ाते हैं और वह गर्मी छुट्टी में अपने घर पटना गए हुए हैं और पूरा परिवार पटना में ही रहता है लेकिन विवेक के पिता उर्दू स्कूल में शिक्षक हैं जिसके कारण वाह साहेबगंज में रहते हैं। और विवेक गुमला से पटना जा रहा था इसी क्रम में वह साहेबगंज में रुक कर अपने घर को देखने के लिए आया था।
फिर लौट कर वापस पटना जाता लेकिन यह हादसा हो गया।ओझा टोली घाट गंगा स्नान करने के लिए यहां आए और यह हादसा हो गया। इधर वार्ड पार्षद पुटूस ओझा ने बताया कि इस घाट में इस तरह का घटना कई बार हो चुका है आधा दर्जन से अधिक इस घाट में युवक डूब चुके हैं इस पर जिला प्रशासन को गहन मंथन करते हुए घाट में नहाने के लिए रोक लगा देना चाहिए। इधर घटना के बाद गोताखोर पहुंच कर युवक की खोजबीन शुरू कर दी थी। वही खबर लिखे जाने तक युवक का पता नहीं चल पाया था।——————————————————————————–