ताल झारणी में घर घर नलजल योजना तीन साल से बंद,धटिया मोटर लगने से टंकी में नहीं हो रहा है पानी स्टोर

रामगढ़/रामजी साह

रामगढ़:इन दिनों पीएचडी विभाग की लापरवाही के के कारण रामगढ़ प्रखंड में घर घर नलजल योजना की लाखों करोड़ों रुपये की लागत से यह योजना पुरी तरह से फ्लाप हो गई है जिसे देखने वाला कोई नहीं है। प्रखंड में 80 प्रतिशत घर घर नलजल योजना बंद है पेयजल स्वच्छता विभाग का कुंभकर्ण नींद कुटने कि नाम नहीं ले रहा है दुसरी और भीषण गर्मी में लोगों को पेयजल की घोर किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।

प्रखंड के पहाड़पुर पंचायत के तालझारणी गांव में पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा घर घर नलजल के तहत सौर ऊर्जा संचालित जलमिनार का निर्माण कराया गया था। ग्रामीणों का शिकायत है कि पुराने चापानल में घटिया कम एचपी का मोटर लगाने के कारण लोहे के मचान पर बिठाये ग्रे प्लास्टिक टंकी पर नाममात्र का पानी स्टोर होता जो मात्र तीन चार घरों तक पानी जाता बाकी 75 प्रतिशत लोगों के घर पानी नहीं पहुंच पाता है।

जिससे लोगों को आपपास टोले के चापानल से पानी लाकर अपनी प्यास बुझाना पड रहा है।लोगों ने डीसी से अविलंब पहल की पुरजोर मांग किया है।फोटोतीन साल से घरघर नलजल योजना ठप

Related posts

Leave a Comment