उल्दा पहाड़ पूजा मेले में झुमुर कार्यक्रम देखने आये युवकों के साथ मारपीट, दोनों घायल, मामला दर्ज

संवाददाता रंजीत राणा

पूर्वी सिंहभूम झारखंड 5 जुलाई 2023 – गालूडीह थाना क्षेत्र के उल्दा गांव में लगे पहाड़ पूजा मेले में रविवार को झुमुर देखने आए दो युवकों के साथ मारपीट की शिकायत गालूडीह थाना में दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार उल्दा पहाड़ पूजा मेले में दिगड़ी गांव के दो दोस्त मंटू कैवर्त और लूलू कैवर्त झुमुर कार्यक्रम देखने आया था.

इस दौरान झुमूर संगीत में झूमते हुए स्टेज के नीचे सब नाच रहे थे. दोनों दोस्त भी नाचने लगे. फिर नाचने के क्रम में चिटाघुटु के एक लड़के का सिर मंटू कैवर्त के सिर से टकरा गया. जिसके बाद 10 लड़कों ने मिलकर दोनों के साथ मारपीट करने लगे.इस दौरान दोनों घायल हो गए. सिर से खून निकलने लगा. घायल होने के बाद मारपीट करने वाले लड़के खुद दोनों को निरामय हेल्थ केयर में भर्ती कराया.

युवकों ने बताया कि मामले को लेकर चिटाघुटु में ग्रामप्रधान की उपस्थिति में सोमवार को बैठक भी हुई. बैठक में निर्णय हुआ कि मारपीट करने वाले लड़के इलाज का सारा खर्च देंगे. लेकिन जब खर्चा नहीं दिया गया तो थाने में शिकायत की गयी.

Related posts

Leave a Comment