गिरिडीह । गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने मंगलवार दोपहर को नकली पिस्तौल के साथ एक युवक को दबोचा है. जबकि एक युवक राज फरार होने में सफल रहा नकली पिस्तौल के साथ दबोचा गया युवक मुफ्फसिल थाना इलाके के झरियागादी का रंजन कुमार है पिस्तौल के साथ पकड़ाने के बाद अब जिले के मुफ्फसिल और नगर थाना पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है कि उसके पास नकली पिस्तौल आयी कहां से। नकली पिस्तौल भी हुबुहु असली माउजर जैसा दिख रहा है इधर पुलिस की माने तो फरार युवक शहर के बीबीसी रोड का रहने वाला है मंगलवार को दोनों एक बाइक से बजाज शोरूम से वापस घर जा रहे थे। इसी दौरान जब दोनों बाइक से शहर के अंबेडकर चौक पहुंचे तो दूसरी गाड़ी से रंजन की गाड़ी की टक्कर हो गयी इस दौरान दोनों को वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने उठाया तो उठाने के क्रम में रंजन के पास रखा नकली पिस्तौल सड़क पर गिर गयी। पिस्तौल नजर आने पर ट्रैफिक पुलिस ने युवक को पकड़ कर नगर थाना पुलिस को सौप दिया ।
Related posts
-
नर्सिंग होम के संचालक के आवास का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी
धनबाद झरिया थाना क्षेत्र के भागा चार नंबर कालोनी स्थित अलमुनियम क्वार्टर के समीप बीती रात... -
*दक्षिणी टुण्डी प्रखंड क्षेत्र के बेगनरियां गांव के खलिहान में लगी आग 100 मन धान जलकर हुईं राख।
* *टुंडी / धनबाद* मंगलवार को दक्षिणी टुण्डी प्रखण्ड क्षेत्र के पहाड़ के तलहटी में बसे... -
सियार के काटने से एक की मौत
धनबाद।बरवाअड्डा थाना अन्तर्गत जयनगर निवासी मिठ्ठू रवानी 35 वर्ष की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी...