गिरिडीह । गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने मंगलवार दोपहर को नकली पिस्तौल के साथ एक युवक को दबोचा है. जबकि एक युवक राज फरार होने में सफल रहा नकली पिस्तौल के साथ दबोचा गया युवक मुफ्फसिल थाना इलाके के झरियागादी का रंजन कुमार है पिस्तौल के साथ पकड़ाने के बाद अब जिले के मुफ्फसिल और नगर थाना पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है कि उसके पास नकली पिस्तौल आयी कहां से। नकली पिस्तौल भी हुबुहु असली माउजर जैसा दिख रहा है इधर पुलिस की माने तो फरार युवक शहर के बीबीसी रोड का रहने वाला है मंगलवार को दोनों एक बाइक से बजाज शोरूम से वापस घर जा रहे थे। इसी दौरान जब दोनों बाइक से शहर के अंबेडकर चौक पहुंचे तो दूसरी गाड़ी से रंजन की गाड़ी की टक्कर हो गयी इस दौरान दोनों को वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने उठाया तो उठाने के क्रम में रंजन के पास रखा नकली पिस्तौल सड़क पर गिर गयी। पिस्तौल नजर आने पर ट्रैफिक पुलिस ने युवक को पकड़ कर नगर थाना पुलिस को सौप दिया ।
नकली पिस्तौल के साथ एक युवक को गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने दबोचा
