कॉलेज,विश्वविद्यालय के नामांकन में महिला आरक्षण 50% की पहल होनी चाहिये:- जदयू नेता आशीष रंजन

ashish ranjan demand for reservation of 50% for girls in admission of school and college
जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व राष्ट्रीय कार्यालय सह सचिव श्री आशीष रंजन सिंह ने सरकार से माँग किया है की जिस तरह बिहार में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने महिला सशक्तिकरण के लिए काम किया है जिसने सबसे बड़ा कदम पोशाक और साइकल योजना है जिससे लड़कियों की कक्षा दस तक उपस्थिति बहुत बड़ी है उसके बाद जिस तरह से पंचायत में पचास प्रतिशत की आरक्षण लागू किये इस से महिलाओं साथ साथ समाज में बहुत ही प्रगतिशील परिवर्तन देखने को मिला है । भारत सरकार को चाहिए की वो उसी तर्ज़ पर देश के तमाम कॉलेज,विश्वविद्यालय के नामांकन में महिला आरक्षण 50% की व्यवस्था का क़ानून लाये जिस जिस हमारी महिलायें बहनों का सयझनिक विकाश और ज़्यादा हो जिससे समाज का विकास सम्भव है और आदरणीय प्रधानमंत्री जी का सपना आत्मनिर्भर भारत का पूरा हो सके क्यूँकि जब तक हम सभी शिक्षित नही होंगे आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा होने में बहुत समय होगा । इस लिए देश के आदरणीय मानव संसाधन मंत्री जी से आग्रह है की वो सभी कॉलेज,विश्वविद्यालय के नामांकन में महिला आरक्षण 50% लागु करने के लिये कोई पहल करे ।
Attachments area

Related posts

Leave a Comment