गोमो। श्यामडीह मोड़ स्थित यूथ फोर्स प्रधान कार्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट करने वाले प्रतिभागियों को सम्मान करने के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह उपस्थित हुए।
सभी उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले सफल प्रतिभागियों को बधाई दी और आगे भी उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक एवं जदयू के प्रदेश महासचिव दीप नारायण सिंह ने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों जिसमें अमन राज सिंह जिन्होंने सिविल इंजीनियरिंग गेट परीक्षा में पूरे भारतवर्ष में 57 रैंक हासिल किया है , डॉ एम एन वर्मा जो नस और हड्डी रोग विशेषज्ञ है , शुभम तिवारी जिन्होंने एसएससी सीजीएल में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में अपना चयन प्राप्त किया है , नागेश्वर नायक जिन्होंने इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है,
आरूष कुमार रावत जिन्होंने नेशनल मार्शल आर्ट में गोल्ड मेडल हासिल किया है एवं देवश्री कुमारी जिन्होंने नेशनल चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है , सभी को मेडल , शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान दीप नारायण सिंह ने कहा कि यूथ फोर्स निरंतर गांव गरीब छात्र नौजवान मजदूर किसान के उत्थान के लिए तत्पर है यूथ फोर्स हमेशा युवाओं को प्रोत्साहन करने हेतु शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार के क्षेत्र में खेल के क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वालों को निरंतर सम्मानित कर प्रोत्साहन करने का काम करती है।
इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है मनुष्य को अपने व्यक्तिगत जीवन के साथ-साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में भी अपना योगदान देना चाहिए सामाजिक क्षेत्रों में खासकर के युवाओं को आगे बढ़कर उज्जवल और सशक्त समाज निर्माण के लिए सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
मौके में जितेंद्र पांडे, फुलचंद दास, दीपक महतो, गोपाल गोप, इंदल सिंह, बिंदु देवी, नुनुमणि सिंह, मिट्ठू रजवार, राजा मंडल, मुकेश मंडल, भुचु भैया, महेंद्र मोहली, भुनेश्वर महतो, भागवत पांडेय, प्रकाश मंडल, सपन दुबे, प्रदीप सिंह, संदीप कुमार, भीम दास, अशोक दास, संतोष सिंह, भगरिथ सिंह, गौतम धीवर, संजय मिस्त्री, सुभाष सिंह, रामस्वरूप मिश्रा, नवीन कुमार नवीन, समरेश सिंह , संतोष सिंह ,नुन लाल साव,आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।