उत्पाद विभाग व पुलिस ने डुमरी और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के घटवार टोला में चलाया छापेमारी अभियान

20 हजार किलो अवैध जावा महुआ व हजारों लीटर महुआ शराब का जप्त कर किया नष्ट

गिरिडीह,प्रतिनिधि।

जहां एक तरफ जिला प्रशासन और उत्पाद विभाग जिले में अवैध शराब के उत्पादन एवं बिक्री को रोकने के लिए कोई कसर नही छोड़ रही है, वहीं अवैध शराब कारोबारी भी शराब बनाने एवं उसे छिपाकर रखने के लिए नए नए तरीके ईजाद करने में लगा हुआ है।

उत्पाद विभाग एवं जिले के विभिन्न थाना के द्वारा लगातार किये जा रहे छापेमारी को देखकर शराब कारोबारियों के द्वारा छापामारी दल एवं पुलिस को चकमा देने के लिए जावा महुआ एवं शराब को घर के अंदर जमीन खोदकर ड्राम एवं गैलन में भरकर छुपाने का काम कर रहे है।

वहीं छापामारी दल भी ‘तू डाल डाल मैं पात पात’ वाली कहावत को चरितार्थ करता नजर आ रहा है और जमीन के अंदर भी गाड़कर रखे गए अवैध जावा महुआ और शराब को ढूंढ निकालने में शराब कारोबारियों से दो कदम आगे चल रही है।

इसी क्रम में मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह उत्पाद विभाग ने डुमरी थाना अंतर्गत बेलदारी टोला तथा मुफ्फसिल थाना अंतर्गत पासी टोला में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब और जावा नष्ट किया है।डुमरी में जहां अंचलाधिकारी धनंजय गुप्ता, थाना प्रभारी पवन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाकर डुमरी थाना अंतर्गत बेलदारी टोला 12 अभियुक्तों के यहाँ छापेमारी कर लगभग 20 हजार किलो अवैध जावा महुआ और हजारों लीटर महुआ शराब को बरामद कर नष्ट कर दिया।

इस दौरान लगभग 15 भट्ठी को भी तोड़कर नष्ट किया गया है। इधर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बदडीहा के घटवार टोला में उत्पाद विभाग की टीम एवं मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर लगभग 500 गैलन अवैध जावा महुआ एवं अवैध महुआ शराब जप्त कर नष्ट कर दिया।

साथ ही गांव में अभियुक्तों के द्वारा उनके घर पर शराब बनाने की भट्ठी को भी नष्ट किया गया। यहां पर अभियुक्त सुरेश सिंह, किशुन सिंह, राम सिंह, परमेश्वर सिंह इत्यादि के द्वारा जावा महुआ भरे गैलन को जमीन में गाड़कर रखा गया था। जिसे छापेमारी दल के सहयोग से खोदकर निकाला गया और नष्ट किया गया।

हालांकि छापेमारी दल को देखते ही सभी अभियुक्त फरार हो गए। इस बाबत अधिकारियों ने कहा की अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है और आगे भी करवाई जारी रहेगी। कहा कि अवैध शराब बनाने में मामले में संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment