*जमुआ में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत, सड़क जाम*

*जमुआ में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत, सड़क जाम*

 

*खेत में गिरा था हाईटेंशन तार, ग्रामीणों ने लगाया बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप*

 

गिरिडीह, प्रतिनिधि । जिले के जमुआ में सोमवार की अहले सुबह हाईटेंशन तार के चपेट में आने से 35 वर्षिय युवक प्रभु वर्मा की मौत हो गई। मृतक जमुआ के मदनपुरा गांव का रहने वाला था घटना के बाद ग्रामीणों ने मृतक के शव को लेकर जमुआ मेन रोड जाम कर दिया। काफी देर तक रोड जाम भी रहा। इस बीच घटना की जानकारी मिली तो जमुआ थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए रोड जाम को हटाया। इस दौरान शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्व विधायक प्रो. जय प्रकाश वर्मा और जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, जिप सदस्य संजय हाजरा ,मुखीया मनोज कुमार पासवान सहित कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों के साथ सड़क पर बैठ गए। जानकारी के अनुसार मृतक प्रभु वर्मा अहले सुबह खेत की टहलने जा रहा था। जबकि हाईटेंशन तार पहले से खेत में गिरा हुआ था, लेकिन तार पर मृतक का नजर नहीं पड़ी। जिससे उसका पांव तार पर पड़ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद मृतक परिजन सहित स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे शव को लेकर रोड जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था की सिर्फ बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ है बिजली बिभाग के जेई दुर्गेश नंदन सहाय के लिखित आवेदन पर जाम को हटाया गया।

Related posts

Leave a Comment