रामगढ़ , रामजी साह
प्रतिनिधि रामगढ़:इन दिनों प्रख़ंड में काम नहीं मिलने तथा पापी पेट की आग को शांत करने के लिए प्रख़ंड के अधिकांश आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में लोग महुवा दारु, खजूर का दारु का कारोबार कर अपने परिवार का भ्रमण पोषण करना उनकी मजबूरी बन गई है।
इसके अलावा काम नहीं मिलने के कारण सिलठा बी, भालसुमर ,बोडिया, लतबेरवा,कांडों,गंगवारा,बडीरणबहियार, धोबा, ठाडी हाट समेटते की पंचायतों के सैकड़ों गांव के गरीब मजदूर काम की तालाश में पलायन कर रहे जो कभी ट्रेन में कट कर कभी सड़क हादसा में मारे जाते हैं।ऐसे में काम नहीं मिलने के कारण लोग दैशी महुआ शराब बनाकर अपना रोजी रोटी कमाने के चक्कर में अपना जान गंवा रहे हैं।
वहीं रामगढ़ प्रख़ंड के कांजो पंचायत के डुमरजोर टोला लुटिया में मोटका हेम्बरम,पिता बुदोलाल हेम्बरम आज विशाल खजूर के पेड़ पर मीठा खजुर का ताड़ी छानने के लिए जेसे ही पेड़ के सबसे ऊपरी हिस्से में पेड़ को छानने के क्रम में कमर की बंधी रस्सी टुट जाने से वह पेड़ से जमीन गिर गया तथा मौके पर उसकी मौत हो गई।
इस घटना की खबर पर जामा विधायक सीता सोरेन के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि नंदकिशोर साह मृतक मजदुर के घर पहुंचे तथा मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया तथा उन्हें आर्थिक मदद किया तथा हर सम्भव सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।वहीं इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है तथा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।