रेल मंत्री को पत्र लिखकर निचितपुर ब्लॉक हॉल्ट को स्टेशन का दर्जा देने की मांग की।

दीप नारायण सिंह के पत्र पर राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने रेल मंत्री को पत्र लिखा

गोमो। जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि राज्य सभा सांसद सह जदयू झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खिरु महतो ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर निचितपुर ब्लॉक हॉल्ट को स्टेशन की दर्जा देने की मांग की है। इस संबंध में जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह के पत्र का हवाला देते हुए खिरु महतो ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम पत्र लिखकर कहा है कि पूर्व – मध्य रेलवे धनबाद रेल मंडल अंतर्गत धनबाद – गोमो रेल लाइन के बीच निचितपुर ब्लॉक हॉल्ट अवस्थित है। इस हॉल्ट से प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री आवागमन करते हैं। इस के अगल-बगल में कई एक शिक्षण संस्थान के साथ-साथ कई एक हॉस्पिटल है। इन शैक्षणिक संस्थानों एवं हॉस्पिटलों में प्रतिदिन दूरदराज से लोग रेल यात्रा कर शिक्षा ग्रहण करने एवं अपना इलाज कराने के लिए आते – जाते हैं। निचितपुर ब्लॉक हॉल्ट के अगल – बगल में घनी आबादी बस्ती है, जिसका एक मात्र रेल यात्रा का माध्यम निचितपुर ब्लॉक हॉल्ट है। लंबे समय से राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा निचितपुर ब्लॉक हॉल्ट को स्टेशन की दर्जा देने की मांग को लेकर आंदोलन होते आ रहा है। धनबाद – चंद्रपुरा रेल लाइन में भूमिगत आग का हवाला देकर रेल विभाग द्वारा बीच – बीच में कतरास गढ़ स्टेशन को बंद करने की बात कही जाती रही है। ऐसी स्थिति में लोगों का एक मात्र रेल विकल्प निचितपुर ब्लॉक हॉल्ट होगा। निचितपुर ब्लॉक हॉल्ट को स्टेशन का दर्जा प्राप्त होने से यात्रियों को सुविधा के साथ – साथ रेल विभाग को राजस्व में भारी वृद्धि होगी। श्री महतो ने कहा कि विषय की गंभीरता और आम लोगों की आकांक्षा को देखते हुए निचितपुर ब्लॉक हॉल्ट को स्टेशन का दर्जा दी जाए।

Related posts

Leave a Comment