धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधीमंडल सिटी पुलिस अधीक्षक से मिला।

गोमो। धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल धनबाद जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में वरीय पुलिस अधीक्षक सिटी पुलिस अधीक्षक से मिला और जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि विगत 21जून को एनएसयूआई के नेताओं पर भाजपा नेताओं के इशारों पर झूठा मुकदमा दर्ज कर छात्र हित कि मांगों को दबाने का प्रयास किया गया है। जबकि हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के गेट पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे जबकि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने एफ. आई. आर. में दर्शाया है कि एनएसयूआई के छात्र छात्राएं पठन-पाठन का कार्य बाधित कर रहे थे। जबकि 21 जून योग दिवस के तहत विद्यालय में पठन-पाठन का अवकाश था जिस कारण से यह आरोप लगाया कि पठन-पाठन के कार्य में बाधा उत्पन्न हुई है यह सरासर झूठा और बेबुनियाद है तथ्य से परे है राजनीतिक साजिश के तहत कांग्रेस तथा उसकी इकाई एनएसयूआई की बढ़ती लोकप्रियता को दबाने का कुचक्र कर रही है जिसे कांग्रेस पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं कर सकती निष्पक्ष जांच की मांग करता हूं और छात्र हित की समस्याओं को अगर विश्वविद्यालय गंभीरता से नहीं संज्ञान लेगा तो कांग्रेस वह आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगी जिसकी सारी नैतिक जिम्मेवारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। प्रतिनिधिमंडल में जिला उपाध्यक्ष नवनीत नीरज जिला प्रवक्ता सतपाल सिंह ब्रोका हरेंद्र शाही एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष गोपाल चौधरी सचिव अरविंद सैनी आदि थे।

Related posts

Leave a Comment