गोमो। सेन्द्रा बॉंसजोडा सिजूआ क्षेत्र 5 के साकार मास ज्वाइंट वेंचर कंपनी के मजदूरों ने आज केंद्रीय श्रम विभाग कोयला नगर श्रम न्यायालय में आज सातवां तिथि में सहशरीर उपस्थिति दर्ज हुए। बताया जाता है कि सेन्द्रा बॉंसजोडा साकार मास ज्वाइंट वेंचर कंपनी में कार्यरत मजदूरों कर्मचारी जिसको अचानक बगैर कारण बताएं लगभग 8 से 10 महीने से बैठा दिया गया है । श्रम न्यायालय धनबाद में साकार मास ज्वाइंट वेंचर कंपनी से मजदूरों को पुनः बहाली/ एवं विभिन्न मदों का बाकी बकाया पैसा न्यायालय में साकार मास कंपनी से मजदूरों का दिलाने हेतु वाद, न्यायालय में गुहार लगाए हैं। मजदूरों ने अपना एकता का परिचय देते हुए एक स्वर में कहा हम सभी अब कंपनी के किसी प्रकार की झूठी अफवाह में नहीं फसेंगे, करोड़ों रूपया मजदूरों की मेहनत की कमाई पैसा कम्पनी ढकारना चाहती है।आजसू जिला अध्यक्ष मंटू महतो ने कहा की मजदूर थोड़ा संयम धैर्य रखें जीत हर हाल में सभी मजदूरों की होगी । यह भी कहा मैं हर तरह से आपकी इस लड़ाई में साथ हूं । साकार मास ज्वाइंट वेंचर डेको कंपनी मजदूरों की शोषक कंपनी के रूप में चिन्हित हो चुकी है ।मजदूरों द्वारा श्रम न्यायालय धनबाद में निम्नलिखित मॉंगों को लेकर न्याय की गुहार लगाई है -1. दिनांक 20/10/2022 को सिजूआ क्षेत्रीय कार्यालय में वार्ता अनुसार कार्य पर अभिलम्ब सभी मजदूरों को कार्य पर पुनः वापस रखें ।2. जिन मजदूरों द्वारा अपना ग्रेजुएटी क्लेम किया गया है उन सभी मजदूरों का ग्रेजुएटी का भुगतान उसके एकाउन्ट (खाते) में दें ।3. H.P.C. पैसा वेतन का भुगतान प्रत्येक माह करने के उपरांत H.P.C. पेमेंट के अनुसार जो कम भुगतान किया गया उस बकाया पैसे का भुगतान भी कम्पनी प्रारम्भ काल से दिया जाय ।4. जिन मजदूरों से 26 दिन के बजाय 20 दिन का झूठी हाजरी बनाकर 26 दिन के बजाय लगभग 120 मजदूर उन मजदूरों का जितना दिन का बकाया अन्तर राशि का भुगतान कम्पनी जल्द करें ।5. महंगाई भत्ता अन्तर बकाया राशि, बोनस बकाया अन्तर जमा राशि आदि बकाया भुगतान दिया जाय ।6. कम्पनी बंद करना चाहती है तो क्लोजर नोटिस के साथ सभी मजदूरों का 3 माह का वेतन नियमानुसार दिया जाय। (भुगतान किया जाए) ।7. जितना दिन से मजदूरों कर्मचारियों को बगैर कारण बैठाकर रखे हैं उतना माह का बेसिक वेतन लगभग 8-10 माह अभी तक का भी भुगतान किया जाए /चूकी नोटीस चिपकाने के बाद एक माह का दिया गया बाकी 9-10 माह का बकाया है और कार्य कम्पनी का चालू भी है इस बकाया पैसा का भुगतान किया जाय ।8. 2021 कोल इंडिया वेतन समझौता (N.C.W) अनुसार अभी तक का नई वेतन समझौता के अनुसार अन्तर बकाया राशि को जोड सभी मजदूरों के एकाउंट (खाते) में दिलाने हेतू लेबर कोर्ट केश दायर किया गया है ।बैठक में:- रमेश देव सिंह, अजय रवानी, अनिल वर्मा, मुकेश पासवान, बिनोद सिंह , सागर सिंह, प्रेम भर, गोवर्धन महतो, रामा बाउरी, बैजनाथ राम, बलराम कुमार, अमर साव, महादेव महतो, बब्लू रवानी, सिबिल सिंह, जय सिंह, दीपक रवानी, चिंटू गुप्ता, मदन मलाह, दीपक दास, बलेश्वर पाण्डेय, इंद्रदेव, देवा पासवान, हरेन्द्र सिंह, गुड्डू पासवान एवं सैकड़ों मजदूर साथी उपस्थिति थे।
Related posts
-
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत सुनिश्चित है : सीताराम दास
गोमो। टुंडी विधानसभा के झामूमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में सीताराम दास के नेतृत्व... -
गोमो लोको बाजार निवासी मैजुद्दीन अंसारी की बेटी की शादी में शामिल हुए विधायक मथुरा प्रसाद महतो।
गोमो : लोको बाजार गोमो निवासी मैजुद्दीन अंसारी उर्फ मुखिया की बेटी शमा परवीन की शादी...