पीसीसी पोल टुटने से 200 केभीए ट्रांसफार्मर जमीन पर गिरा, बिजली आपूर्ति बाधित

हजारीबाग। पगमिल रोड अवस्थित घोड़ा अस्पताल के समीप शुक्रवार को ट्रांसफार्मर के साथ लगे पीसीसी पोल के टूटने के कारण 200 केवीए के ट्रांसफार्मर अचानक जमीन पर गिर जाने की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई जिससे बिजली के तार पोल क्षतिग्रस्त हो गए।

बता दें कि हजारीबाग शहरी क्षेत्र अंतर्गत एक नंबर टाउन फीडर द्वारा उक्त ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति पगमिल रोड सहित अन्य क्षेत्रों में की जाती है जो अचानक टूट कर गिर जाने से पूरी तरह बाधित हो गई साथ ही उक्त बिजली के ट्रांसफार्मर में लगे संयंत्र को खोलकर पुण: सुचारू रूप से बहाल करने को लेकर बिजली विभाग के कर्मीयों द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है ताकि बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से बहाल किया जा सके।

बहरहाल क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर को पुनः स्थापित करने को लेकर संबंधित क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति भी प्रभावित है जिसके कारण आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है जिससे भीषण गर्मी में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में बिजली विभाग शहरी क्षेत्र के कनीय अभियंता शैलेश कश्यप से पूछे जाने पर जानकारी दिया गया कि क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर और पोल को पुनः उसी जगह स्थापित कर सुचारू रूप से बिजली सेवा बहाल कर दी जाएगी इसको लेकर लगातार बिजली कर्मी सेवाएं दे रहे हैं जैसे ही सब कुछ ठीक-ठाक हो जाएगा बिजली सेवा सुचारु रुप से बहाल कर दी जाएगी।

इस संबंध में बिजली विभाग शहरी क्षेत्र के सहायक अभियंता सुनील कुमार से संपर्क करने पर जानकारी दिया गया कि बिजली के पोल के टूट जाने से ट्रांसफार्मर सहित ट्रांसफार्मर में लगे सभी विद्युत संयंत्र जमीन पर टूट कर पूरी तरह बिखर गए जिसे पुनः स्थापित कर विद्युत सेवा बहाल करने में समय लगेगा फिलहाल अभी विद्युत कर्मियों के द्वारा ट्रांसफार्मर को पुनः चालू करने का कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि हालांकि उक्त ट्रांसफार्मर को आज चालू नहीं किया जा सकता है मगर अन्य लाइन जो इसके द्वारा प्रभावित है अन्य सभी 11 केवीए लाइन को शुक्रवार देर रात तक चालू कर दिया जाएगा। जिससे अन्य क्षेत्रों की विद्युत सेवा बहाल हो जाएगी।

Related posts

Leave a Comment