2024 लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता तैयार रहें – दीप नारायण सिंह।

गोमो। यूथ फ़ोर्स प्रधान कार्यालय में जदयू का एकदिवसीय युवा नेतृत्व विकास विषय पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जिसका उद्धघाटन ज़िला अध्यक्ष पिंटू सिंह और प्रदेश महासचिव दीपनारायण सिंह ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए ज़िला अध्यक्ष पिंटू सिंह ने कहा कि आज के दौर पर अपने हक़ – अधिकार के लिए लड़ना होगा और लोकतांत्रिक ढंग से लड़ाई लड़ने के लिए राजनीतिक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण की आवश्यकता है। इसी कड़ी में आज का युवा नेतृत्व विकास विषय पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। इस दौरान दीपनारायण सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकास करने के लिये प्रशिक्षित किया जा रहा है। ताकि जदयू के एक – एक कार्यकर्ता गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने के लिए आंदोलन करने का काम करेगी ।इस दौरान कार्यकर्ताओं को पांच सत्र में विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई। जिसमें सोशल मीडिया एक्टिविस्ट रंजन द्विवेदी द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अपने बातो को जन जन तक पहुँचना और अपने नेता द्वारा जनहित में किए गये कार्यों को जन जन तक पहुँचाने की जानकारी दो गई। साथ ही साथ अपने क्षेत्र की समस्या से अवगत होकर उनको निदान के लिये जानकारी दी गई । मोके में नगर अध्यक्ष धनलाल दूबे , महिला प्रदेश सचिव बिंदु देवी ,माला चौहान, जितेंद्र पांडेय ,इन्दल सिंह , गोपाल गोप , फ़ुलचंद दास,कमलेश मण्डल , प्रकाश मंडल , सपन दूबे , अकरम अंसारी , ओमप्रकाश मोहाली , रविकान्त पांडेय , कृष्णकांत पांडेय , सागर चौहान , गिरजा चौहान , मुकेश मंडल , घनश्याम ठाकुर , भीम दास , राजू रवानी , अर्जुन कुम्हार , सुरेंद्र मिस्त्री , प्रेम लाल रवानी , भोला महतो , दिलीप कुम्हार , रवि गोप , अर्जुन मोहाली , गणेश चौहान , मुकेश सोनार , अजय पासवान , गोल्डन चौहान ,कालू दा , सत्येन्द्र सिंह , माला चौहान ,उर्मिला देवी , विमला रानी गुड़िया ,सरिता देवी आदि दर्जनों उपस्थित थे ।

Related posts

Leave a Comment