साहिबगंज: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी कोदरजन्ना की रहने वाली महिला शीला देवी पति विपिन मंडल के साथ मारपीट कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। जहां इसको लेकर पीड़िता महिला ने बताया कि रविवार की सुबह आठ बजे उनके गोतीया निर्मला देवी, सोनिया देवी व गजाधर मंडल ने उसके दिवाल मे छेद कर दिया जिसके बाद बोलने पर मारपीट व गाली गलौज करने पर उतारू हो गया व सभी ने मिलकर उसे मारकर आँख को घायल कर दिया जिससे कि खून भी बहने लगा। उधर पीड़िता महिला ने इसकी लिखित शिकायत मुफस्सिल थाना क्षेत्र की पुलिस से की है जहां पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।
बड़ी कोदरजन्ना में महिला के साथ मारपीट, दिया थाना में आवेदन
