शोषण मुक्त समाज के लिए शिक्षित होकर संघर्ष करना होगा-दीप नारायण सिंह…

Will have to fight for an exploitation-free society by being educated - Deep Narayan Singh
गोमो। तोपचांची प्रखंड अंतर्गत सिंगदाहा दास टोला में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी का 131 वां जयंती समारोह मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । जयंती समारोह को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि समाज में गरीबी, कुरीति, राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, असमानता को दूर करने के लिए बाबा साहब के बताए हुए रास्ते पर चलना होगा और बच्चों को शिक्षित बनाना होगा। जब तक शिक्षित होकर संघर्ष नहीं करेंगे, तब तक शोषण मुक्त समाज का कल्पना नहीं किया जा सकता।
              समारोह में मुख्य रूप सहदेव सिंह, अशोक, कुमार दास, हरिचरण निराला, भागवत पांडे, नवदीप कुमार दास, नीरज दास, अमित दास, ज्ञानदीप पास,विमल दास, पिंटू दास, मनीष दास, किशोर दास, कुंदन दास, मुकेश दास, भागीरथ दास, विनोद दास, प्रदीप दास,आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment