रिपोर्ट- अविनाश मंडल
पाकुड़/पाकुड़ जमीन विवाद में गोलीकांड की घटना में गुरुवार को जेल गए आरोपी इंद्रनील चटर्जी की पत्नी तुषा चटर्जी ने नगर थाना में उक्त घटना को लेकर 11 लोगों पर नामजद केस दर्ज कराया है। दर्ज केस में तुषा चटर्जी ने आरोप लगाते हुए दर्शाया कि मौजा पाकुड़ में 128 दाग संख्या 1839 हरिणडंगा बाजार चौक के पास पुराना मकान और जमीन मेरे पति का पैतृक संपत्ति है।
मेरे पति और उनकी माताजी अक्सर अस्वस्थ रहने के कारण अक्सर इलाज के लिए कोलकाता आना-जाना लगा रहता है। मेरे पति की अनुपस्थिति में कुछ अपराधी किस्म के लोगों के साथ मिलकर मेरे पति की जमीन को कई बार घेरने का प्रयास किया है।लेकिन मेरे पति के विरोध करने पर काम बंद कर देते थे।8 नवंबर को सुबह करीब 8 से 9 के बीच कुछ अपराधी किस्म के लोग आकर कांटेदार तार से हमारे जमीन को घेरने का काम कर रहे थे।
इस बात की जानकारी मेरे पति को मिलने पर वेदों पर 2 बजे जमीन पर जा रहे थे लेकिन उनकी तबीयत ठीक नहीं रहने के कारण मैं भी उनके साथ वहां गई। वहां देखा कि यह सब लोग जबरदस्ती घेराबंदी जमीन की कर रहे थे। मेरे पति द्वारा जमीन घेराबंदी को बंद करने को कहा गया तो उन लोगों ने रिवाल्वर निकाल कर मेरे पति के कनपटी पर सटा कर सादा कागज पर दस्तखत करने का दवाब देने लगे। किसी तरह मेरे पति वहां से बाहर निकले लेकिन यह लोग मेरे पति को गाली-गलौज और मारपीट करने लगे।
उनके लोग जमीन से भागने को कह रहे थे नहीं तो गोली मारने की बात कहने लगे। यह लोग मेरे पति के साथ फिर मारपीट करने लगे तो मेरे पति वहां से पीछे भाग कर अपना लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल कर उक्त लोगों को डराने के उद्देश्य से दिखाने लगे। लेकिन एक ने बड़ा पत्थर मेरे पति पर चला दिया जिससे वह गिर पड़े और रिवाल्वर वापस लेने के प्रयास करने लगे तो इसी दौरान रिवाल्वर से गोली चल गई। मेरे पति वहां से जान बचाकर इलाज के लिए बहरमपुर चले गए। इस बाबत नगर थाना में कांड संख्या 212,, 2023 दिनांक 9 नवंबर को धारा 147, 148 149 341, 323 307 385 504 और 506 के तहत केस रजिस्टर्ड किया गया है।