क्यों अपनी ही पार्टी से नाराज है बीजेपी नेता शाइना एनसी

लोकसभा चुनाव 2019 में कई नए चेहरों को टिकट मिले तो कई मौजूदा सांसदों के टिकट कट गए। टिकट बंटावारे को लेकर पार्टी के भीतर मनमुटाव की स्थिति देखने को मिली। अब भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता और नेता शाइना एनसी ने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर व्यक्त की है। शाइना एनसी ने राजनीतिक पार्टियों में आगामी लोकसभा चुनाव में महिला उम्मीदवारों की अनदेखी पर नाराजगी जताई है। शाइना एनसी ने राजनीतिक पार्टियों द्वारा महिला उम्मीदवारों को उनके हक़ का टिकट देने से फिर से किनारा कर लिया है।

सत्ताधारी पार्टी की महिला नेता ने इस पर दुख और नाराज़गी जाहिर की है। भाजपा की महाराष्ट्र की प्रवक्ता शायना एनसी ने एक ट्वीट कर अपनी पार्टी के साथ-साथ सभी पार्टियों पर निशाना साधते हुए लिखा है कि “सभी पार्टियों को अब जागने की ज़रूरत है। महिला मतदाताओं का आंकड़ा 50 प्रतिशत से अधिक है, लेकिन लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के अलावा बाकी पार्टियों ने महिला उम्मीदवारों को टिकट देने में सिर्फ खानापूर्ती की।

शाइना ने लिखा कि लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी और नवीन पटनायक ने अपनी पार्टियों में महिला उम्मीदवारों को को क्रमश: 41 और 33 प्रतिशत हिस्सेदारी दी है। इनके अलावा बाक़ी सभी पार्टियों ने इस मामले में सिर्फ़ खानापूर्ति की है। पको बता दें कि भाजपा ने महाराष्ट्र से सात महिला उम्मीदवारों और कांग्रेस ने तीन उम्मीदवारों को लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है। इस इंटरव्यू के दौरान शायना एनसी ने कहा कि सबसे पहली बात तो यह कि पुरुषप्रधान समाज की मानसिकता अभी तक बदली नहीं है। शाइना ने कहा कि कोई भी पार्टी सत्ता महिलाओं के साथ शेयर नहीं करना चाहती है। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां बहुत सोच समझ कर टिकट देती है, लेकिन जब बात महिलाओं की आती है, तो वह ऐसी महिला को चुनते हैं जिसके बारे में वह प्रचार कर सकें।

Related posts

Leave a Comment