भोपाल में दिग्विजय के खिलाफ मुकाबले में उतरेंगी आडवाणी की बेटी प्रतिभा

मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट पर सियासी घमासान बेहद रोमांचक होने की संभावना है। ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस ने यहां से दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं बीजेपी के रणनीतिकार लगातार इस प्लानिंग में हैं कि ऐसा कैंडिडेट उतारा जाए जिससे दिग्विजय की राह मुश्किल हो सके। मिल रही जानकारी के मुताबिक, बीजेपी आलाकमान ने वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी पीएम रहे लालकृष्ण आडवाणी की बेटी प्रतिभा आडवाणी को भोपाल से उतारने की योजना बनाई है। हालांकि अभी इस मुद्दे पर लालकृष्ण आडवाणी की ओर रजामंदी का इंतजार है।

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी हाईकमान प्रतिभा आडवाणी को भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने पर बेहद गंभीरता से विचार कर रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रतिभा आडवाणी को भोपाल से उतारकर पार्टी एक तीर से दो निशाने साधने की योजना में है। भोपाल में कांग्रेस को बड़ी चुनौती देने और पार्टी के भीतर आंतरिक असंतोष थामने के लिए बीजेपी ये फैसला ले सकती है। दरअसल, बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया है। ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं के भीतर आडवाणी की उपेक्षा का संदेश नहीं जाए इसको लेकर पार्टी गंभीरता से विचार कर रही है। माना जा रहा है कि इसी को ध्यान में रखकर बीजेपी ने प्रतिभा आडवाणी को भोपाल से चुनाव मैदान में उतारने का फैसला लिया है।

प्रतिभा आडवाणी को भोपाल से चुनाव मैदान में उतारकर बीजेपी, लालकृष्ण आडवाणी की नाराजगी को कम करना चाहती है। साथ ही पार्टी भोपाल के जातीय गणित को भी साधना चाहती है। ऐसा इसलिए क्योंकि आडवाणी खुद सिंधी कायस्थ हैं और भोपाल में सिंधी मतदाताओं की संख्या काफी है। इसके साथ ही कायस्थ मतदाताओं की संख्या डेढ़ लाख के आस-पास है। ऐसे में अगर प्रतिभा आडवाणी चुनाव में उतरती हैं तो पार्टी इन मतदाताओं को अपने साथ जोड़ने में कामयाब हो सकती है।

फिलहाल बीजेपी के रणनीतिकारों की पूरी कोशिश लालकृष्ण आडवाणी को मनाने की है, अगर आडवाणी मान जाते हैं तो उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी को पार्टी भोपाल से उम्मीदवार घोषित करेगी। बताया जा रहा कि आडवाणी को मनाने के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं ने एक बार प्रारंभिक बात की है। आडवाणी की हरी झंडी नहीं मिलने की वजह से ही अभी तक भोपाल सीट के लिए बीजेपी की ओर उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया गया है। फिलहाल सभी को इस बात का इंतजार है क्या भोपाल में दिग्विजय सिंह और प्रतिभा आडवाणी के बीच मुकाबला होगा?

Related posts

Leave a Comment