साइड देने के कर्म में वाहन पलट के नीचे गिरा

सुस्मित तिवारी 

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़):थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा घरमपुर मुख्य सड़क में तसर केंद्र के समीप सोमवार देर रात तेज रफ्तार हाइवा विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को साइड देने के क्रम में पुल का रेलिंग तोड़ते हुए पुल से नीचे गिरकर दुर्घटग्रस्त हो गया. हालांकि दुर्घटना में चालक व उपचालक का घायल होने की सूचना नही है.जानकारी के अनुसार हिरणपुर थाना क्षेत्र के पत्थर क्रेसर से गिट्टी लोड कर हाइवा गोड्डा की ओर जा रहा था कि तसर केंद्र के समीप नाला पर बना सकरा पुल पर विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को साइड देने के क्रम में हाइवा पुल का रैलिंग तोड़ते हुए पुल के नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वही विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने पुल के दूसरे तरफ का रेलिंग तोड़ते हुए चालक की सूझबूझ से वाहन को दुर्घटना से बचा लिया. घटना में पुल के दोनों तरफ का रेलिंग टूट गया है जिससे सड़क पर आवागम करने वाले वाहन चालकों पर दुर्घटना का डर सता रहा है.

Related posts

Leave a Comment