नोनीहाट बाजार में दुकानदारों व किन्नौर के बीच तीखी नौकझोक हाथापाई

रामगढ़/रामजी साह।

इन दिनों दुसरे प्रदेशो से आये दर्जनों किन्नौरो की दादागारी कर दुकानों से मोटी राशि वसुलने और इतनी बड़ी राशि नहीं देने पर किन्नरों द्वारा जमकर उत्पात तथा हंगामा मचाने से दुकानदार काफी परेशान हैं लेकिन पुलिस विभाग मौन साधे तमाशा देखते रहते हैं।वहीं मंगलवार को दर्जन भर किन्नरों का जमावड़ा नोनीहाट बाजार पहुंचा तथा ढोल बजाकर बक्शीश लेने दुकान दुकान पर जबरन मोटी रकम लेना शुरू कर दिया हद तो तब हो गई जब एक मैडिकल स्टोर में किन्नरों ने जमकर हंगामा करते हाथापाई पर उतर आया।इस दादागिरी को देखकर बाजार के अन्य दर्जनों दुकानदारो ने इसका विरोध करते हुए किन्नरों को खदेड़ दिया।इसके बाबजूद किन्नरों ने हंगामा जारी रखा बाद में काफी समझाने के बाद किन्नरों का हंगामा शांत हुआ।

Related posts

Leave a Comment