तिलैया थाना मे दिये गये आवेदन पर जब कोई कार्यवाई नही हुई तो पीड़ित ने दिया पुलिस अधीक्षक को आवेदन

कहा 16 अक्टूबर को तिलैया थाने में  धमकी देने और मेरे पुत्र को जान से मारने को लेकर दिया था आवेदन

झुमरीतिलैया :- रीता देवी पति- सुरेन्द्र प्रसाद वर्मा उम्र करीब 37 वर्ष साकिन ग्राम- गुमो बरवाडीह थाना-तिलैया,पो०- झुमरीतिलैया,जिला-कोडरमा ने 16/10/2024 को तिलैया थाना में एक आवेदन दी थी।जिसमे उसने कहा है कि 15 अक्टूबर को 1 बजे दिन में मैं अपने पति- सुरेन्द्र प्रसाद वर्मा के साथ कालीमंडा चौक गुमो झुमरीतिलैया से अपने घर की ओर आ रही थी तो वहाँ पहले से घात लगाकर (1) महेन्द्र प्रसाद वर्मा उम्र-50 वर्ष (2) पिन्टु प्रसाद वर्मा उम्र-35वर्ष दोनो के पिता-स्व० खुबलाल महतो (3) राजेश कुमार उम्र-19 वर्ष पिता-महेन्द्र प्रसाद वर्मा सभी साकिन ग्राम-गुमो बरवाडीह थाना – तिलैया जिला कोडरमा।अपने हाथ में लोहे का रड तथा पत्थर लिए था। मुझे एवं मेरे पति को पैदल आते देख कर रोड पर आकर महेन्द्र प्रसाद वर्मा मेरा हाथ पीछे से पकड़ लिया। तथा पिन्टू प्रसाद वर्मा मेरा ब्लाउज पकड़ कर फाड़ दिया। तब राजेश कुमार मेरे साथ छेड़‌खानी करने लगा। मेरे पति जब मुझे बचाने आये तब उपरोक्त तीनो अभियुक्त मेरे पति को पकड़‌कर रड एवं पत्थर से मारने लगे। महेंद्र प्रसाद वर्मा अपने हाथ में लोहे का रड से मेरे पति के पैर पर वार करने लगा। तथा पिंटू प्रसाद वर्मा पत्थर से एवं राजेश कुमार तीनो मिलकर मेरे पति के हाथ पैर एवं कमर को तोड़ दिया।

आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हुए जिसके पश्चात तीनो अभियुक्त धमकी देते चले गये कि तुम्हारे कमाई का स्रोत समाप्त कर दिया।जिसकी सूचना मैं ने 16/10/24 को तिलैया थाना को दिया। परंतु थाना के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई ।तथा मेरे पुत्र संटु कुमार पिता-सुरेंद्र प्रसाद वर्मा उम्र 12 वर्ष है। उसे उपरोक्त सभी लोग जान मारने की धमकी देते हैं।और मेरा बच्चा को 18/10/24 की बीच रास्ता मे पकड़कर कहा कि तुम्हारा बाप को जिस तरह मारा हूँ।तुमको भी कहीं काट कर फेक देंगे।घटना को हुए 4 दिन बीत जाने के बाद भी तिलैया पुलिस के द्वारा न तो कोई जांच की गई और ना ही किसी प्रकार की कार्यवाई अभियुक्तों पर की गई।तब जाकर इसके आलोक दोषियों पर कार्यवाई और न्याय को लेकर पुलिस अधीक्षक को पीड़ित के द्वारा 19.10.24 को आवेदन दिया गया है।

Related posts

Leave a Comment