PM मोदी का शपथ ग्रहण कब और कैसे देखें

PM मोदी का शपथ ग्रहण कब और कैसे देखें

News Agency : नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। मोदी के साथ उनके मंत्रिमंडल के साथी भी मंत्रीपद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में गुरुवार शाम को होने वाला ये शपथ ग्रहण कार्यक्रम कई मामलों में खास है। इस प्रोग्राम में पांच हजार से ज्यादा मेहमान शरीक होने जा रहे हैं। दुनियाभर से कई खास मेहमान भी इस कार्यक्रम के लिए दिल्ली आ रहे हैं। जानिए इस कार्यक्रम की खासियत क्या है और आप इस प्रोग्राम को किस टीवी चैनल पर देख सकते है।पड़ोसी देशों के नेताओं समेत कई बड़े चेहरे इस कार्यक्रम में होंगे। जो बड़े नेता शपथ ग्रहण में शामिल हो रहे हैं, उनमें- BIMSTEC (बे ऑफ़ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक को-ऑपरेशन यानी बिम्सटेक) के सभी सदस्य देशों के नेताओं को बुलाया गया है। ये बंगाल की खाड़ी से सटे हुए और समीपवर्ती देशों का एक क्षेत्रीय संगठन है। इसके भारत, भूटान, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार और थाईलैंड और पाकिस्तान सदस्य देश है। बांग्लादेश के सदर अब्दुल हामिद, म्यांमार प्रेसीडेंट यू विन, मिन्ट, भूटान पीएम लोटे टीशेरिंग, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला श्रीसेना, मैरीसिस के पीएम परविंद कुमार जगनोथ, कजाकिस्तान प्रेसीडेंट सूरोनबे जीनबेको, नेपाल पीएम केपी शर्मा ओली और थाईलैंड के विशेष दूत ग्रिसडा बूनराच प्रोग्राम में शामिल होंगे। बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना तीन दिवसीय विदेश दौरे पर होने की वजह से शपथ में शिरकत नहीं कर पाएंगी।शपथ ग्रहण कार्यक्रम की रूपरेखा 2014 की तरह ही रखी गई है। राष्ट्रपति भवन के फोरकोर्ट में कार्यक्रम होगा। वहीं मुख्य रास्ते से मुख्य बिल्डिंग तक जाने के लिए विशेष रास्ते बनाए जाएंगे, जिससे मेहमान जा सकें। ये चौथा मौका है जब दरबार हॉल की जगह फोरकोर्ट में पीएम का शपथ ग्रहण होगा। सात बजे शपथ ग्रहण के बाद राष्ट्रपति भवन की ओर से मेहमानों के लिए चाय-नाश्ते की भी व्यवस्था की गई है। राष्ट्रपति भवन के ‘दाल रायसीना’ में मंगलवार रात से ही नाश्ते के लिए प्रबंधन शुरू कर दिए गए हैं।प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्रियों की शपथ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण thirty मई को शाम साढ़े छह बजे से दूरदर्शन के चैनलों पर किया जाएगा। दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल पर भी लाइव प्रसारण होगा। 2014 में छह बजे शपथ ग्रहण का कार्यक्रम शुरू हुआ था। चार बजे से मेहमान आने लगे थै। सुरक्षा कारणों के चलते पानी की बोतल ले जाने की इजाजत नहीं था। ऐसे में गर्मी में लोग परेशान हुए थे। इस बार समय एक घंटा आगे बढ़ाया गया है। 2014 में सभी सार्क देशों के नेता बुलाए गए थे। तब के पाक पीएम नवाज शरीफ भी शपथ में आए थे।

Related posts

Leave a Comment