गोमो : पुराना बाजार गोमो के सुख शांति भवन में बृहस्पतिवार को जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा विद्यालय के बच्चों के द्वारा मनमोहक कार्यक्रम कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष पर किया गया। बच्चों ने श्री कृष्ण और श्री राधा के रूप में तैयार होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई तथा एक से बढ़कर एक प्रोग्राम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संस्था के प्रशासिका बी. के. स्नेह लता दीदी द्वारा जन्माष्टमी के महत्व पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि कैसे हम श्री कृष्ण जैसा गुण जीवन में धारण करें। उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य मूल रूप से तनाव मुक्त जीवन के लिए संस्था द्वारा चलाई जा रही है। सकारात्मक जीवन शैली का परिचय जब हम राजयोग के अभ्यास से अपने जीवन से क्रोध उदासी से मुक्त हो सकते हैं। और परमात्मा शिव की याद से हम अपने जीवन में सुख शांति का अनुभव अवश्य करें। और कृष्ण के जैसे सर्वगुण सम्पन्न बनने का संकल्प करें। और हर घर स्वर्ग बने तभी जीवन में शांति सुख की प्राप्ति किया जा सकता है। आदि बातें दीदी ने कही। प्रोग्राम में मुख्य रूप से, बी. के. स्नेह लता दीदी, बी. के. ओम प्रकाश अग्रवाल, बी. के. संजय अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, बी. के. सुषमा, रौशन भाई, चंदन भाई, सहित भारी संख्या में अन्य भाई एवं बहनें उपस्थित थे।
Related posts
-
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत सुनिश्चित है : सीताराम दास
गोमो। टुंडी विधानसभा के झामूमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में सीताराम दास के नेतृत्व... -
गोमो लोको बाजार निवासी मैजुद्दीन अंसारी की बेटी की शादी में शामिल हुए विधायक मथुरा प्रसाद महतो।
गोमो : लोको बाजार गोमो निवासी मैजुद्दीन अंसारी उर्फ मुखिया की बेटी शमा परवीन की शादी...