शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु रंजीत वर्मा को उपायुक्त ने किया सम्मानित

हजारीबाग। शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान पाना भी एक सम्मान है। शिक्षा विभाग हजारीबाग द्वारा समाहरणालय सभागार में शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक के नेतृत्व में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि उपायुक्त नैंसी सहाय ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु रंजीत वर्मा को सम्मानित किया। श्री वर्मा ने बताया कि उन्होंने विद्यालय स्तर पर कई सकारात्मक कार्य किए हैं जिससे शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण विकास हो सके।

उन्हें शिक्षा में बेहतर कार्य हेतु 2018 में राज्य विकास परिषद के तत्कालीन सीईओ अनिल स्वरूप द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। जिला मास्टर प्रशिक्षक के रूप में बेहतरीन कार्य हेतु 2019 में चुनाव पर्यवेक्षक द्वारा भी सम्मानित किया गया। पर्यावरण के क्षेत्र में अगर बात की जाए तो उन्होंने अपने विद्यालय से सटे मंदिर में नव विवाहित जोड़ों को भेंट स्वरूप एक पेड़ देकर पर्यावरण सुरक्षा को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित किया। सामाजिक स्तर पर अगर बात की जाए तो कोविड-19 के दौरान इन्होंने देश सेवा करने वाला योद्धाओं के बीच मास्क वितरण का भी काम किया।

इसके अलावा समय-समय पर रक्तदान- महादान कार्यक्रम के अंतर्गत समय-समय पर रक्तदान कर समाज की सेवा की। चुनाव के दरमियान सुदूर पंचायत में भी जाकर मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया। वर्तमान समय में डाइट में संकाय सदस्य के रूप में अपनी महत्ती भूमिका निभाते हुए महाविद्यालय के शिक्षण प्रशिक्षण एवं संरचना को मजबूत करने में अपना योगदान दे रहे हैं।

साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में विकास हेतुजेसीईआरटी, रांची द्वारा यथा बाल वाटिका का एसओपी निर्माण टीम, डाइट के एफएलएन नोडल के रूप में काम कर अपनी भूमिका निभा रहे हैं। डाइट में आयोजित जिला स्तरीयटीएलएम मेला, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी , जिला स्तरीय चित्रांकन /निबंध/ गणित प्रतियोगिता,बीआरपी/ सीआरपी जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी इन्होंने अपनी भागीदारी दी। शिक्षा के प्रति इनके समर्पण को देखते हुए केयर इंडिया के सौजन्य से जेईपीसी रांची द्वारा बेंगलुरु के अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी कम लागत पर टीचिंग लर्निंग मेटेरियल निर्माण प्रशिक्षण हेतु राज्य स्तर पर चयनित कर भेजा गया।

श्री वर्मा अभी जिले के विभिन्न विद्यालयों में अनुसमर्थन के रूप में भ्रमण कर एफएलएन और विद्यालय स्तर पर सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना प्रोजेक्ट रेल की शत -प्रतिशत सुनिश्चितता हेतु प्रेरित कर रहे हैं. श्री वर्मा ने कहा कि शिक्षक के रूप में शिक्षा के गुणवत्तापूर्ण एवं समाज में शिक्षण व्यवस्था को बेहतर करने में उनका प्रयास निरंतर जारी रहेगा। जिला स्तर पर पुरस्कृत होने के लिए उन्होंने उपायुक्त हजारीबाग, जिला शिक्षा अधीक्षक का आभार व्यक्त किया है।

Related posts

Leave a Comment