पेयजल के लिए लगाये गये 5 हजार लीटर की टंकी बनी शोभा की वस्तु। 

पेयजल के लिए लगाये गये 5 हजार लीटर की टंकी बनी शोभा की वस्तु।

मसलिया/दुमका/

मसलिया प्रखंड के मसानजोर पंचायत अंतर्गत बड़ाचापूड़िया गांव में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से लगाए पांच हजार लीटर की टंकी ग्रामीणों के लिए शोभा की वस्तु बनी हुई है। रविवार को जिला परिषद सदस्य मसलिया पश्चिमी मीनू मरांडी के अगुवाई में ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए अभिलंब चालू कराने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में जलमीनार दर्जन घरों के लिए लगाया गया था जिसके बाद महज छह महीने चालू रहने के बाद से बंद पड़ा है। तब से ग्रामीणों को पेयजल के लिए आधा किलोमीटर दूर अन्य टोले से पानी लाकर आना पड़ता है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के ठीकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जलमीनार खड़ा कर एक बार मेंटनेंस के लिए देखने नहीं पहुंचा है।

————————————

क्या कहना है बड़ा चापुड़िया गांव के ग्रामीणों का-

ग्रामीणों को पानी की किल्लत हो रही है लाखों की योजना मेंटनेंस के अभाव के कारण शोभा बढ़ा रही है। सुखाड़ की स्थिति के कारण जलस्तर नीचे जाने के कारण पानी की किल्लत ज्यादा हो रही है, विभाग जल्द चालू कराये- मीनू मरांडी, जिप सदस्य मसलिया पश्चिमी

पानी के लिए त्राहिमाम है गांव के अन्य टोले से आधा किलोमीटर से महिलाएं माथे पर ढोकर पानी लाती है। विभाग जलमीनार के नाम पर लाखों रुपये यदि खर्च किया है तो उसे चालू भी कराये-अलामुनी देवी, ग्रामीण महिला

—-

जल मीनार खड़ा करने के बाद पांच सालों तक पानी घर-घर पहुंचे इसके लिए रख रखाव जरूरी होता है लेकिन कभी भी एक बार बनने के बाद दोबारा नहीं आते हैं और न ही कोई काम करते हैं।-रामचंद्र राणा, ग्रामीण बड़ा चापुड़िया

सरकार अगर पेयजल की सुविधा व घर घर जल नल की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से टंकी बनवा रही है तो अभिलंब इसे ठीक भी कराये। अन्यथा ग्रामीणों को काफी दिक्कत होती है।-सुहागिनी हांसदा,बड़ा चापुड़िया ग्रामीण

—-

 

इस संदर्भ में जाओ पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेई रामकुमार उरांव से पूछने के लिए फोन किया तो मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र के बाहर बताया।

इस मौके पर जिप सदस्य मीनू मरांडी अनीता सोरेन सोनाली हांसदा,माया मुनी देवी, धन मुनी हेंब्रम, रजनी चौड़े,प्रमिला कुमारी सजनी मुर्मू,सुमिता सोरेन, सुहागिनी हांसदा राजेश चौड़े आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment