गोमो। 22 अप्रैल को प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव 2024 के निमित्त स्वीप कोषांग के सभी कर्मियों के साथ कृष्णा फार्मेसी सतकिरा तोपचांची के सभी छात्र-छात्रा, कार्यरत कर्मी महाविद्यालय प्राचार्य और कौशल विभाग झारखंड सरकार के प्रशिक्षक की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया गया।उक्त कार्यक्रम में 10 से अधिक ऐसे वोटरों को चिन्हित किया गया जिनका ऑन द स्पॉट फॉर्म सिक्स भर कर मतदाता सूची में जोड़ने का काम किया गया और चुनाव संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई गई। साथ ही क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। अनेक मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी फणिश्वर रजवार ने उपस्थित सभी को मतदाता प्रतिज्ञा करा कर इस चुनाव में अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत के उद्देश्य को प्राप्त करने का आह्वान किया।कार्यक्रम में साकेत कुमार सिन्हा, डॉ, दीपक कुमार ,विवेक कुमार, अजीत कुमार, दिलीप कुमार, अमोल कुमार आदि उपस्थित थे।
Related posts
-
गोमो रेलवे मार्केट से लोको बाजार तक सड़क अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को हो रही परेशानी।
गोमो। रेल नगरी गोमो की सड़क पर अंधेरा रहने के कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत पर टुंडी विधानसभा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।
गोमो : टुंडी विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत से तोपचांची प्रखंड में... -
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से...