गोमो। तोपचांची प्रखंड के मदेडीह स्टेडियम मैदान में मंगलवार को झारखंड के मुखमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा की अभी महिलाओं को मईया सम्मान योजना के तहत एक हजार रुपए की सहायता राशि दी जा रही है। अगर हमारी सरकार बनती है तो सभी महिलाओं को दिसंबर के महीने से पच्चीस सौ रुपए की राशि दी जाएगी। हमारी सरकार गरीबों की मदद देने वाली सरकार है। इसलिए आप सभी लोग टुंडी विधानसभा के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में मतदान कर भारी मतों से जिताने का काम करेंगे। उन्होंने मौजूद हजारों ग्रामीणों से कहा की भाजपा के झूठे वादों में नहीं आना है।
टुंडी विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो को वोट देकर भारी मतों से जिताएं : हेमंत सोरेन
