मैथन के कमलपुर से कालीपहाड़ी ग्राम के बीच दिखा खूंखार लकड़बग्घा, ग्रामीण डरे।

मैथन स्थित कमलपुर ग्राम से लेकर कालीपहाड़ी केटाइप के बीच एक खूंखार लकड़बग्घा दिखा है। जिसे देख ग्रामीण भयभीत हैं हालांकि लकड़बग्घा ने अभी तक किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है इसकी जानकारी देते हुए प्रोफेसर कॉलोनी निवासी रितेश कुमार ने बताया कि मैं खुद अपनी आंखों से कमालपुर में रात्रि 8:00 बजे लकड़बग्घा को विचरण करते हुए देखा उन्होंने कहा कि कमालपुर स्थित एक पुलिया पर बैठकर एक दोस्त से बात कर रहे थे तभी लक्कड़बग्घा झाड़ियां से निकल कर बाहर घूम रहा था इस दौरान कुत्तों ने भुकना शुरू किया तो वह पुनः झाड़ियों में चला गया इसी तरह बिगत 8 नवंबर को भी कालीपहाड़ी ग्राम के समीप केटाइप एरिया में विचरण करते हुए लकड़बग्घा को देखा गया था जो घूमते हुए कुछ देर बाद झाड़ियां में गुम हो गया मैथन में लकड़बग्घा के दिखने से लोगों में तरह-तरह की चर्चा है लोगों का मानना था कि मैथन के आसपास सियाल तो दिखते थे लेकिन अब लकड़बग्घा भी दिखाना आश्चर्य की बात है।

Related posts

Leave a Comment