*बैल तस्करी के लिए ले जा रहे चार बैल ग्रामीणों ने पकड़ा , जमुआ पुलिस को सौंपा*

*बैल तस्करी के लिए ले जा रहे चार बैल ग्रामीणों ने पकड़ा , जमुआ पुलिस को सौंपा*

 

गिरिडीह,प्रतिनिधि। शुक्रवार देर रात को मिर्जागंज के युवकों ने बैल तस्करी के लिए जा रहे वाहन को पकड़ा। बताया जाता है कि काफी दिनों से धनवार से जमुआ होते हुए बैल तस्करी का धंधा बढ़ता जा रहा है। कई पिकअप वाहनों में पशुओं को लोड कर बंगाल भेजा जाता है। शुक्रवार को इसी क्रम में चार मवेशियों से लदा एक पिकअप वाहन को मिर्जागंज के युवकों ने पकड़ लिया। युवकों की घेराबंदी से चकमा देकर मुख्य बैल तस्कर किसी तरह से भागने में सफल रहा। युवकों ने बताया कि जमुआ पुलिस दो घंटे के बाद पहुँची। कई लोग पैरवी को लेकर भी आए, प्रलोभन भी पैसे का दिया गया। ऐसा लगता है मानो इस कार्य में पूरा रैकेट ही सक्रिय है।

 

*क्या कहते हैं जमुआ थाना प्रभारी*

 

इधर जमुआ थाना प्रभारी पप्पू कुमार ने बताया कि वाहन और बैल को जब्त किया गया है। दो लोग भी गिरफ्त में आए हैं, प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है,अन्य लोग भी हिरासत में लिए जाएंगे।

 

*संदर्भ: बैल तस्करी का मामला*

 

जमुआ क्षेत्र से होकर पशुओं के तस्करी का मामला प्रकाश के संदर्भ में जानकारी के अनुसार चार बैल से लदे एक पिकअप वाहन को पुलिस ने चालक और उप चालक के साथ जब्त किया है। इस संबंध में मामला दर्ज कर पुलिस पदाधिकारी गौरीशंकर प्रसाद को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। शुक्रवार देर रात में जगन्नाथडीह से पोबी जाने वाले मार्ग पर एएसआई संदीप एक्का ने पिकअप जेएच 02 बीबी 7345 को पकड़ा। दर्ज प्राथमिकी में संदीप एक्का ने कहा है कि वाहन में अवैध रूप से गौ वंशीय पशु तस्करी कर ले जाया जा रहा था। चार बैल को क्रूरता पूर्वक लादा गया था। चालक रोहन प्रसाद और उप चालक संजय राय ने मवेशी से संबंधित किसी तरह का कोई कागजात प्रस्तुत नही किया। उक्त दोनों ने बताया कि बैल तस्करी के लिए बंगाल लेकर जा रहे हैं।पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज कर चालक और उप चालक को जेल भेज दिया गया है।

Related posts

Leave a Comment