ग्रामीणों ने मुखिया से लेकर प्रतिनिधि व पेयजल विभाग तक की शिकायत, फिर भी नहीं हुई मरम्मत

आदिवासी एक्सप्रेस संवाददाता

सोनारायठाड़ी। प्रखंड के खिजुरिया पंचायत के पड़रिया गांव में जल मीनार कई महीनों से खराब है। इसकी वजह से ग्रामीणों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। इसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने पंचायत के प्रतिनिधि एवं मुखिया को जिम्मेदार ठहराया हैं। हम लोगों ने जल मीनार की मरम्मत कराने के लिए कई बार इसकी सूचना मुखिया को दिया गया फिर भी जल मीनार का मरम्मत नहीं हुई। जिसके चलते यहां के लोग पानी पीने के लिए काफी परेशानी झेलना पड़ रहा है। इसके खराब हो जाने से स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के लिए पेयजल के लिए उधर इधर भटकना पड़ता है। दर्जनों घरों के लोग यहां से पानी ले जाते थे। लेकिन जल मीनार खराब होने से लोगों को परेशानी हो रही है। लाखों रुपए की लागत से बनी सोलर जल मीनार इन दिनों डंक झेल रही है । ग्रामीणों ने यह भी कह दिया कि जल मीनार निर्माण कार्य में लगाई गई राशि का दुरुपयोग किया गया है।

Related posts

Leave a Comment