तालाब निर्माण कार्य में हो रे घोड़ अनियमितता के विरुद्ध ग्रामीणों ने किया उपायुक्त से लिखित शिकायत

* पोखर का पटाल काटकर ही बनाया जा रहा है लेयर।*

ग्रामीणों का आरोप बिना ग्रामसभा कराए ही किया गया काम प्रारंभ

सुस्मित तिवारी

हिरणपुर (पाकुड़) :भूमि संरक्षण के द्वारा तालाब निर्माण मैं हो रहे घोर अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने उपायुक्त पाकुड़ को लिखित शिकायत किया है।यह शिकायत भूमि संरक्षण विभाग के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति और लूट मची हुई है, यह माजरा प्रखंड के गोपालपुर मौजा अंतर्गत मांझी टोला के जोरापोखर प्लॉट संख्या 804 में 21 लाख 70000 से बन रहे सरकारी तालाब के विरुद्ध ग्रामीणों ने दिया है, ग्रामीण निर्मल मंडल, पितांबर दास, गोपाल मंडल, विजय मंडल , टिंकू कुमार मंडल, श्यामल मंडल, मनु हांसदा, फिलिप हांसदा, जीवन हेंब्रम, सोम हांसदा, शिव हांसदा, ने आरोप लगाया है

जहां तालाब के नाम पर तालाब के पाटाल को ही काट कर नीपा -पोती किया जा रहा है जिसका विरोध गांव के ही सभी लोगों ने प्रकट किया है, ग्रामीण कोर्नल टुडू,मोनी हांसदा,लखन हांसदा , सहित दर्जनों लोगों ने आरोप लगाया है कि एक तो तालाब बिना आमसभा गांव में कराए कराया जा रहा है उस पर तालाब का पाटाल काट कर ही लेयर बनाया जा रहा है

, इस निर्माण से गांव वाले को कोई लाभ नहीं होगा, सिर्फ निर्माण के नाम पर लुट हो रहा है।ग्रामीणों ने तालाब जीर्णोद्धार के नाम पर कराए जा रहे कार्यों का जांच जल्द से जल्द कराने की मांग की है, जिससे सरकारी राशि का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन उचित कार्रवाई करें।

Related posts

Leave a Comment