बाइक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले, मामला दर्ज।

बाइक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले, मामला दर्ज।

 

बड़कागांव मोटरसाइकिल चोरी कर रहे बोलेरो सवार दो बाइक चोर को बड़कागांव थाना क्षेत्र के हरली गांव के ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया।

 

आदिवासी एक्सप्रेस संवाददाता बड़कागाँव।

 

बड़कागाँव मिली जानकारी के अनुसार दो चोर बोलेरो पर सवार होकर थाना क्षेत्र के हरली गांव के विवाह मंडप स्थित मंगलवार देर रात्रि पहुंचे और बोलेरो खड़ा कर आसपास के घरों का मुआयना करने लगे इस बीच स्थानीय लोगों द्वारा शौच के लिए जैसे ही बाहर निकले तो उक्त चोरों पर नजर पड़ी उनकी हरकतों पर ध्यान दिया जाने लगा जिसके बाद समीप के दिनेश्वर महतो के घर की गली में रखा बाइक में चाबी लगाकर हैंडल खोल लिया और मुख्य सड़क में निकाला इस बीच निगरानी कर रहे लोगों द्वारा शोर मचा या गया जिससे ग्रामीण इकट्ठा हो गये और एक चोर को धर दबोचा गया जिसकी पहचान जुबेर अंसारी पिता मुबारक अंसारी ग्राम बुंडू थाना केरेडारी के रूप में की गई वही दूसरा बोलेरो लेकर भागने लगा इसी क्रम में मंदिर चौक स्थित देवकी महतो के होटल में समीप गड़े बिजली पोल को तोड़ते हुए जा घुसा जिसके बाद ग्रामीणों ने घेर कर उसे भी दबोच लिया जिसकी पहचान जावेद अंसारी पिता मोहम्मद अजमल अंसारी मंगलवारा थाना पिपरवार जिला चतरा के रूप में पहचान की गई उक्त दोनों चोरों को बड़कागांव पुलिस को सूचना देकर बोलेरो तथा पूर्व से चोरी किए गए बोलेरो में लगा बैटरी व कुछ अन्य सामग्री के साथ सुपुर्द किया वहीं जांच के दौरान उक्त दोनों चोरों के पास मोटरसाइकिल खोलने का कई मास्टर चाभी तथा कई फर्जी आधार कार्ड मिला पूछताछ के दौरान उक्त चोरों ने कई लोगों का नाम बताया जिनके साथ मिलकर लंबे समय से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का अंजाम दे रहे थे । जिसकी छानबीन को लेकर पुलिस छापामारी कर रही है वही पुलिस ने बताया कि उक्त चोर के दो भाई पूर्व से जेल में है तथा इन लोगों का आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है जो 1 माह पूर्व जेल से बाहर आए हैं जिसके संबंध में थाना में मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है तथा बड़ा सरगना का उद्घाटन होने की प्रबल संभावना है । साथ ही साथ जिस बोलेरो सेवक चोर आए थे वह भी बोलेरो रांची से चोरी की गई बताई जा रही है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस छापेमारी अभियान में लगी हुई है।

Related posts

Leave a Comment