विद्युत ऊर्जा चोरी करने के आरोप मैं 26 लोगों के विरुद्ध थाने में केस दर्ज।

विद्युत ऊर्जा चोरी करने के आरोप मैं 26 लोगों के विरुद्ध थाने में केस दर्ज।

 

सज्जाद राही/ संवाददाता बड़कागाँव

 

बड़कागांव: विद्युत विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी के निर्देश पर सहायक अभियंता निरंजन टोप्पो, कनीय अभियंता सत्य देव कुमार ,कुन्नूराम मुरमू व विभाग के अन्य बिजली कर्मियों के द्वारा बड़कागांव प्रखंड के बड़कागांव, गुरु चट्टी ,बादम व कई गांव में अवैध बिजली जलाने को लेकर सघन छापेमारी की गई । मामले को लेकर मंगलवार देर शाम कनीय विद्युत अभियंता सत्यदेव कुमार ने विद्युत ऊर्जा चोरी करने के संबंध में बड़कागांव थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

छापेमारी के दौरान 26 लोगों को विद्युत चोरी करने का आरोप लगाया गया है। जिसमें मुख्य रुप से धर्मेंद्र कुमार सिंह, सुरेश कुमार सिंह, बिंदेश्वरी नाथ सिंह, सुमन कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, हरी नारायण सिंह, चंदन सिंह, सोनू कुमार सिंह, लाल नारायण मिश्रा, विजय सिंह, अभय सिंह, श्याम नारायण सिंह, जय करण सिंह, अजय कुमार सिंह, प्रभाकर कुमार, पारस नाथ सिंह, पवन सिंह, नापो कला निवासी तपेश्वर गोप, अरशद अली, चंद्रिका कुमार गुप्ता, यशोदा देवी, कृष्णा साव, गीता देवी, सरिता देवी, द्वारिका महतो, अनंत कुमार राणा को अवैध तरीके से विद्युत ऊर्जा की चोरी करते पकड़ा गया। उपरोक्त सभी लोगों के विरुद्ध आवेदन दे कर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Related posts

Leave a Comment