जर्ज़र स्थिति में है बिशनपुर की सड़क, ग्रामीण है परेशान 

जर्ज़र स्थिति में है बिशनपुर की सड़क, ग्रामीण है परेशान

पाकुड़।मालपहाड़ी पंचायत में पड़ने वाला बिसनपुर, पैकपाड़ा की जो सड़क है,इस सड़क की जो हालत है वो एक बार देखने लायक है।काफी दयनीय स्थिति में है यह सड़क,सड़क के नाम पर सिर्फ गड्डे ही गड्डे नजर आते है, कुछ ग्रामीणों से बात की to ग्रामीणों ने बताया की सालों साल हो गए इस सड़क को बने हुए, फिर कभी मुड़कर इस सड़क की रिपेयरिंग तक नहीं हुई, इस सड़क से होकर मार्केट,ऑफिस, हॉस्पिटल जाने के लिए ग्रामीणों को कई बार सोचना पड़ता है की जाए या ना जाए, कभी-कभी ऐसा होता है हॉस्पिटल जाने के चक्कर से बचने के लिए ग्रामीण झोलाछाप डॉक्टर के चक्कर में पड़ जाते हैं और अपनी जान को जोखिम में डाल देते है, रोजमर्रा की चीजें ग्रामीण गांव से ही ले लेते हैं महंगी कीमतों पर, क्योंकि एक तरफ खराब सड़क और सड़क में इतने ज्यादा गड्ढे हैं के गिरने का डर सा बना रहता है हमेशा, कुछ नौजवानों ने बताया कि जब से हम जवान हुए हैं सड़क को इसी हालत में देखते आ रहे हैं, आज तक किसी ने सुध नहीं ली इस सड़क की ना ही कोई ऑफिसर आया ना कोई मंत्री या कोई संतरी,ग्रामीणों में काफी आक्रोश है इस सड़क को लेकर,सरकार और साहब सभी ने ऐसे ही छोड़ दिया है जीने के लिए।

Related posts

Leave a Comment