अमड़ाकोन्दा ग्राम के ग्रामीण पिछले कई महीने से आंगनबाड़ी सेवा से वंचित , ग्रामसभा कर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

अमड़ाकोन्दा ग्राम के ग्रामीण पिछले कई महीने से आंगनबाड़ी सेवा से वंचित , ग्रामसभा कर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी

 

शिकारीपाड़ा/दुमका:विगत पाँच-छः माह से लगातार आँगनबाड़ी द्वारा दी जाने वाली सेवा और पोषाहार से वंचित हीरापुर पंचायत अंतर्गत ग्राम अमड़ाकोन्दा के नाराज ग्रामीण महिला-पुरूषों ने आज ग्राम सभा आयोजन कर अपनी नाराज़गी जाहिर की। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान मितन मरांडी ने की ।

 

अमड़ाकोन्दा ग्राम में बहुल संताल व पहाड़िया आदिवासी समाज के लोग रहते हैं जिसमें पचास से अधिक परिवार हैं।

इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा आमंत्रित समाज सेवी नेता हाबिल मुर्मू के समक्ष ग्रामीण महिला पुरूषों ने अपनी आप बीती सुनाया। ग्रामीणों ने बताया कि अमड़ाकोन्दा ग्राम के आँगनबाड़ी सेविका सबिना मरांडी विगत पाँच-छः माह से लगातार आँगनबाड़ी केन्द्र पर अनुपस्थित हैं। उनके अनियमित सेवा और मनमर्जी पोषाहार वितरण की अनिश्चितता के कारण ग्रामीण गर्भवती महिला, किशोरी युवती और बच्चे, पोषाहार तथा सेवाओं से वंचित हो रहे हैं। वे ऐसी लापरवाही लगातार तीन साल से करती आ रही है। वे अपनी मायके में रहकर मनमानी करती है। वे ग्रामीण महिला, किशोरी युवती और बच्चों को प्रतिदिन आँगनबाड़ी केन्द्र पर सेवा नहीं देती है। वे लगातार अनुपस्थित रहती है।

ज्ञात हो कि अमड़ाकोन्दा ग्राम में आँगनबाड़ी भवन भी नहीं है। जिसके कारण आवंटित पोषाहार का रख-रखाव और नियमित रूप से सेवा नहीं देना आम बात हो गया है।

नाराज ग्रामीणों ने आगे बताया कि इस संदर्भ पर जब-जब हमने सुपरवाईजर और सीडीपीओ को शिकायत की, तो पुनः सेविका एकाध दो दिन सेवा देकर फिर वही मनमानी चालू करती रही। उनके इस रवैये से हम परेशान हैं।

इस मौके पर नाराज ग्रामीणों ने नारा लगाते हुए उन्होंने मीडिया के माध्यम जिला उपायुक्त महोदय से माँग किया कि अविलंब अमड़ाकोन्दा के आँगनबाड़ी केन्द्र पर सेविका का सेवा और पोषाहार वितरण को नियमित करे अन्यथा नया सेविका का चयन किया जाए। उन्होंने नया आँगनबाड़ी भवन की भी माँग रखी।

इस संदर्भ पर समाज सेवी हाबिल मुर्मू ने कहा कि अमड़ाकोन्दा आँगनबाड़ी केन्द्र की मामले ने जनता के प्रति स्थानीय प्रखंड प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई है जो जन स्वीकार्य नहीं है। इस पर प्रखंड प्रशासन अविलंब ग्रामीणों के माँग को पूरा करे अन्यथा जनांदोलन की जायेगी।

इस मौके पर विशु पहाड़िया, बोजेश मरांडी, सोमाय मुर्मू, मनोहरी मरांडी,बुटू सोरेन, कॉरनेल हेम्ब्रम, रूबान सोरेन, जंगल मरांडी, झादे सोरेन, माहेश मरांडी सहित सोलह आना महिला पुरूष रैयत शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment