जल मीनार निर्माण कार्य मैं लापरवाही को देखते हुए आक्रोश में है ग्रामीण                        

बेड़ो : प्रखंड के अन्तर्गत पंचायत कराँजी ग्राम खंत्री खटंगा बस्ती में   केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही जल जीवन  मिशन योजना के तहत घर-घर  जल पहुंचने का कार्य किया जा रहा है सीमेंट बालू से पक्की जलमिनर टांकी निर्माण किया जा रहा है कार्य प्रगति पर है इस बीच ग्रामीणों के द्वारा आरोप है की जल मीनार निर्माण में अनियमकता बढ़ाते जा रही हैं गुणवत्तापूर्ण  निर्माण नहीं किया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है जल मीनार टांकी ढलाई करने के बाद इतनी  चिलचिलाते  गर्मी   में एक दिन भी  पानी पटवन नहीं किया जा रहा है ऐसे में कितना गुणवत्तापूर्ण टांकी निर्माण होगा ग्रामीणों के द्वारा कहां गया ठेकेदार और पीएचडी विभाग अधिकारियों से अनुरोध है ग्राम खत्री खटंगा बस्ती का टंकी को  मजबूती से निर्माण कराई  और सही से पानी का पटवन करें ताकि  गुणवत्तापूर्ण   निर्माण हो सके और भविष्य में ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना ना पड़े रामनंद टंडन, ब्रजकिशोर टंडन, अभिजित खन्ना,  किशन खन्ना , अंकुश खन्ना, कुणाल टंडन,प्रित सेठ, सिद्धार्थ खन्ना, प्रिंस कपूर, देवशरण नाथ टंडन, लकी खत्री, अनीश टंडन,कभाष खन्ना , राधेश्याम खन्ना, सभी ने कहा जलमिनर गुणवत्तापूर्ण बनना चाहिए

Related posts

Leave a Comment