इनर व्हील क्लब गिरिडीह का मैत्री और सेवायुक्त 33वां चार्टर दिवस समारोह का आयोजन।

गोमो। इनर व्हील क्लब गिरिडीह हमेशा जरूरतमंदों की सेवा करने और समाज के भीतर दोस्ती को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है।उत्क्रमित उच्च विद्यालय दमदुमी,तोपचाची में अपने सहयोगी क्लबों, इनर व्हील क्लब चेन्नई अडयार,डिस्ट्रिक्ट 323 और इनर व्हील क्लब बॉम्बे हार्बर डिस्ट्रिक्ट 314 के साथ एक मेगा जॉइंट प्रोजेक्ट इनर व्हील क्लब गिरिडीह डिस्ट्रिक्ट 325 के चार्टर डे को मनाने के लिए सफलतापूर्वक पूरा किया गया।इसके तहत विद्यालय मे कई उपयोगी चीजें दी गई ,जिनमे से प्रमुख है – कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को मिड डे मील के लिए 315 स्टील की थालियां दी गई ।छात्रों को एसेंबली के समय योग करने और दोपहर के भोजन के लिए बैठने हेतु दो सौ मीटर लम्बी दरी दी गई।भोजन परोसने के लिए पाँच किलो क्षमता वाले स्टील के बड़े बड़े पाँच बाल्टी और परोसने वाले चम्मच।कक्षा 1-10 तक के सभी 560 छात्रों को पेन और स्नैक्स के साथ पाउच दिए गए।विभिन्न सदस्यों द्वारा विभिन्न उपयोगी विषयों पर जानकारी देकर विद्यार्थियों को जागरूक किया गया जैसे पौष्टिक आहार एवम उसकी महत्ता की जानकारी डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरर रश्मि गुप्ता द्वारा दी गई ।सुरक्षा के लिए यातायात नियमों की जानकारी पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रुही अहमद ने दी ।इंटरनेशनल इनर व्हील सम्पादिका प्रभा रघुनन्दन ने वरिष्ठ छात्रों के लिए प्रेरणादायक बातचीत की ।क्लब की अध्यक्ष रेखा तरवे ने स्कूल की प्रबन्धन कमिटी के प्रति आभार प्रकट किया ।इनर व्हील क्लब गिरिडीह की सदस्याओं के अलावा, इनर व्हील क्लब बॉम्बे हार्बर की पास्ट प्रेसिडेंट रीता श्रीधर ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। दोनों सहयोगी क्लबों की सदस्याएँ जूम पर लाइव शामिल हुई ।इस परियोजना के माध्यम से इनर व्हील क्लब गिरिडीह ने दोस्ती के बंधन को मजबूत करने की कोशिश की है।क्लब द्वारा दी गई सभी वस्तुओं, थालियों और दरियों पर तीनों क्लबों के नाम थे।इस कार्यक्रम को गिरिडीह और तोपचाची के अखबारों और टीवी चैनलों दोनों ने कवर किया था। इस तरह इनर व्हील की इमेजिंग और ब्रांडिंग की गई।उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुमदुमि के प्राचार्य एवम प्रबंधन ने इस परियोजना के क्रियान्वयन में इनर व्हील क्लब गिरिडीह का पूर्ण सहयोग किया ।इनर व्हील मैत्री और सेवा के एक यादगार दिन ने हम सभी सदस्याओं को संतुष्ट महसूस कराया।कार्यक्रम में उपस्थित सदस्याएँ – अंतर्राष्ट्रीय इनर व्हील सम्पादिका प्रभा रघुनन्दन ,पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रुही अहमद ,डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरर रश्मि गुप्ता ,क्लब अध्यक्ष रेखा तर्वे ,पास्ट प्रेसिडेंट नम्रता राजगढ़िया ,पास्ट प्रेसिडेंट चंचल भदानी , क्लब सदस्याएँ सोनी कंधवे ,डॉक्टर पायल वर्मा ,निवेदिता पोद्दार ,ममता कुमारी तथा इनर व्हील क्लब बॉम्बे हार्बर की पास्ट प्रेसिडेंट रीटा श्रीधर

Related posts

Leave a Comment