हवलदार विजय प्रसाद पर बने पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष ,मिठाइयां बटी, बधाई का सिलसिला रहा जारी

गणेश झा

पाकुड़: झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन शाखा पाकुड़ का अध्यक्ष हवलदार विजय प्रसाद निर्वाचित हुए है। सर्वाधिक वोटरो ने हवलदार विजय प्रसाद पर बहुत विश्वास जताते हुए उन्हे अपना नया अध्यक्ष गुप्त मतदान कर निर्वाचीत किया।सोमवार को पुलिस मेंस एसोसिएशन के हुए चुनाव के बाद मतो की गिनती सुरक्षा बंदोवस्त के बीच हुई हुए मतदान में 334 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। विजय प्रसाद 274 मत लावा जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी गुलाब प्रसाद यादव को 58 मत प्राप्त हुआ। विजय प्रसाद 216 मतो से जीत दर्ज की। वहीं उपाध्यक्ष के पद पर राजीव रंजन ने 161 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सोनु कुमार यादव को 60 मतो से पराजित किया। मंत्री पद पर से पराजित किया। कोषाध्यक्ष पद पर सिंह को 72 मतो से पराजित किया। संयुक्त लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रंजन कुमारसाहा को 68 मतो से पराजित किया। सर्वाधिक 237 मत लाकर संजय कुमार को 148 मतो से पराजित किया। केंद्रीय सदस्य पद पर सुभम कुमार ने 147 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुजेश कुमार को 40 मतो से पराजित किया। निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतगणना कराने में एसोएिशन के गौड़ा के सभापति सह मुख्य चुनाव पदाधिकारी जाकोब बास्की ने सक्रिय जाकोब बास्की ने की। एसोसिएशन के जीत की बधाई दी और जश्न मनाया। गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर बधाईदी गयी। अपने जीत पर नवनिर्वाचित मेस कर्तव्यों का निवर्हन करने के साथ साथ एसोसिएशन के पदाधिकारियों के निर्वाचित कराने में पुलिस निरीक्षक सुनीत कुमार के किशोर हांसदा ने 182 मत प्राप्त कर अपने अंकेक्षक पद के प्रत्याशी रुबीलाल सोरेन ने भूमिका निभाया। निर्वाचित प्रतिनिधियों के एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय प्रसाद ने सदस्यों की समस्याओं के निदान में भी नामो की घोषणा मुख्य चुनाव पदाधिकारी कहा कि जिस विश्वास के साथ हमें कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जायेगा। चुनाव जिताने का काम सदस्यों ने किया है हम निर्वाचित प्रतिनिधियों को पुलिस केंद्र में उसपर खरा उतरने का काम करेंगे। उन्होने होने की खुशी में पुलिस केंद्र में जश्न का मौजूद पुलिस जवानों एवं हवलदारो ने कहा कि मेंस एसोसिएशन के बतौर अध्यक्ष माहौल है। शांतिपूर्ण चुनाव एवं मतगणना सभी सदस्यों की समस्याओं का निदान एसोसिएशन के निर्वाचित प्रतिनिधियों को निकालने में पदाधिकारियों का सहयोग अलावे जवानों एवं पुलिस पदाधिकारियों ने लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि अपने सक्रिय भुमिका निभाया।सचिव के पद पर संतु मंडल ने 182 मत प्राप्त किया

Related posts

Leave a Comment