वनवासी कल्याण आश्रम तालवा में जिलाध्यक्ष राम चन्द्र साह के अध्यक्षता में बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया।

पाकुड़िया/पाकुड़

झारखंड राज्य स्थापना दिवस एवं बिरसा मुंडा की जयंती के शुभ अवसर पर गिरी वनवासी कल्याण आश्रम तालवा में जिलाध्यक्ष राम चन्द्र साह के अध्यक्षता में बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया। रामचन्द्र साह ने कहा कि आदिवासी की पहचान है उनकी सभ्यता और संस्कृति, इसको बचाकर रखने की आवश्यकता है। जयसेन बेसरा ने अपने संबोधन में कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयास से हर वर्ष 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाता है इसके माध्यम से आने वाले पीढ़ी को आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से अवगत करायेगा। इस अवसर पर वनवासी संरक्षक स्टेफान हेम्ब्रम, युवा कार्यकर्ता मितुल दास,जिला संगठन मंत्री रामजी पाल,सोलेमान मुर्मू,चुंडा मरांडी,शिवठाकुर किस्कू,सुनिल मंडल, शांति टुडू,परमेश्वर टुडू, पुष्पलता टुडू,सनातन सोरेन एवं बड़ी संख्या में साफाहोड़,पुरखा बाबा पुरोहित उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment