दिल्ली व्यूरो
नई दिल्ली, बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में स्मृति ईरानी दावा करती हुई दिख रही है कि, कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने वाले राहुल गांधी वहां पर मौजूद स्वामी विवेकानंद मेमोरियल नहीं गए थे। अब कांग्रेस ने इस वायरल वीडियो पर फैक्ट चेक जारी किया है। स्मृति ईरानी ने बेंगलुरु में शनिवार यानी 11 सितंबर को जन स्पंदन कार्यक्रम में राहुल गांधी पर राजद्रोह का आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘आज मैं कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहती हूं कि आप कहते हैं, भारत को जोड़ने के लिए आप यात्रा कर रहे हैं। अरे, मगर कन्याकुमारी से चले तो कम से कम इतनी निर्लज्जता तो न दिखाते, स्वामी विवेकानंद जी को प्रणाम करके तो जाते, लेकिन वो भी राहुल गांधी को स्वीकार नहीं।’ स्मृति ईरानी के इसी बयान पर कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी के विवेकानंद मेमोरियल जाने का वीडियो शेयर कर निशाना साधा। स्मृति ईरानी अपने झूठे बयान के चलते सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं।। कांग्रेस के कई नेताओं ने स्मृति के झूठे बयान को लेकर उनपर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने तंज कसते हुए कहा कि अगर उन्हें नया चश्मा चाहिए तो मैं देने को तैयार हूं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 7 तारीख़ को राहुल गांधी जी 3 बजे कहां थे, किस स्मारक में थे, इसका जवाब स्मृति ईरानी को देना चाहिए, अगर उन्हें नया चश्मा चाहिए तो मैं चश्मा देने को भी तैयार हूं। कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने स्मृति ईरानी के बयान को प्रोपेगेंडा बताते हुए कहा कि चल झूठी, इतना सिली झूठ बोलते हुए शर्म नहीं आती। अपने इस पोस्ट के साथ कांग्रेस नेता ने विवेकानंद को प्रणाम करते राहुल गांधी का वीडियो भी शेयर किया है। इसमें एक तरफ स्मृति ईरानी जहां राहुल गांधी पर आरोप लगा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ वाले वीडियो में राहुल गांधी स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को नमन करते दिख रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “चल झूठी, इतना ‘Silly’ झूठ बोलते हुए शर्म नही आती?” कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने स्मृति ईरानी को टैग कर लिखा, ‘ झूठ बहुत बोलती हैं, बार-बार पकड़ ली जाती हैं। कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने स्मृति ईरानी और उनके दफ्तर को टैग करते हुए लिखा – भाई मैं टैग कर देती हूं सिली सोल बार वाली को। चल झूठी कहीं की।