विशेष संवाददाता द्वारा
बेगूसराय: जिले के एक सरकारी स्कूल में एक अफसर लगातार दो दिन टीचरों को बदहाली का डर दिखाकर हड़काता रहा। हाल ये तक हो गया कि उस अफसर ने स्कूल तक बंद करवा दिया। लेकिन 2 दिन से लगातार अफसर का गरम मिजाज झेल रहे टीचरों को शक हो गया। सबने मिलकर पुलिस बुला ली और पता चला कि जो अफसर थे वो फर्जी थे। बुधवार को टीचरों ने शक होते ही फर्जी अफसर को स्कूल में ही बंधक बना लिया और पुलिस की खबर कर दी। पूरा मामला बेगूसराय के लोहिया नगर ओपी क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाघा दुर्गा स्थान का है। आरोपी पुलिस की स्टिकर लगी बाइक से स्कूल आ रहा था। वो कभी अपने आप को सीओ तो कभी जमुई का थानेदार बता शिक्षकों की नाक में दम किए हुए था।
पुलिस के साथ शिक्षा विभाग की एक टीम भी स्कूल पहुंच गई और फर्जी अफसर को थाने ले आया गया। काफी देर तक आरोपी पुलिस को भी बरगलाने की कोशिश करता रहा, लेकिन आखिर में उसकी पोल खुल गई। अब बेगूसराय पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। आरोपी के पास से एक पुलिस बेल्ट और पुलिस नेम प्लेट लगी बाइक जब्त की है। गिरफ्तार फर्जी अफसर अपना नाम नीरज कुमार बता रहा है।