लव कुमार के हत्यारों को फांँसी देने की माँग को लेकर कैंडल मार्च
शुभम सौरभ
गिरीडीह । जमुआ थाना क्षेत्र के चचघरा निवासी रामकुमार शर्मा का एकलौता पुत्र लव कुमार प्रभाकर उर्फ राजा का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई । इस मुद्दे को लेकर जमुआ में सभी तबकों में काफी आक्रोश है । मंगलवार को ऊक्त मामला को लेकर जमुआ चौक पर कैंडल मार्च निकाला गया ।कैडल मार्च में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया ।विदित हो कि विगत 13 जनवरी को जमुआ चचघरा गांव के रामकुमार शर्मा का 10 वर्षीय पुत्र लव प्रभाकर उर्फ राजा को कुछ लोगो द्वारा अपहरण कर हत्या कर दिए जाने को लेकर मंगलवार को सर्वदलीय संगठनों ने कैंडिल मार्च के माध्यम से सरकार एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन से दोषी ब्यक्तियो को फांसी देने की मांग किया है,इस अवसर पर जमुआ प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम ने कहा कि जिस तरह लव का अपरहण कर लोगों ने जघन्य हत्या किया इससे पूरे जिला को चुनोतियाँ दिया गया है । प्रशासन सभी छह आरोपियों को एक माह के अंदर फांसी दे ।प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष मनीष वर्मा ने कहा कि मासूम ने क्या बिगाड़ा था जो की महेश वर्मा, बसंत पंडित , अजित वर्मा, प्रवीण विश्वकर्मा, रीतलाल चौधरी, सन्तनु वर्मा ने पहले बहला फुसलाकर बॉल दिखाकर अपने घर मे कैद कर लिया फिर एक प्लास्टिक का बोरा में डालकर हत्या की गयी। इस घटना ने गिरीडीह जिला की सभी प्रशासन एवं समाजसेवी को खुले तौर पर चुनोती दिया। जिला परिषद प्रतिनिधि दीपक वर्मा ने कैंडिल मार्च के माध्यम से सरकार से मांग किया है, कि सभी अपराधियों को फांसी दिया जाए।कहा कि चचघरा की घटना बहुत दुःखद है ।
इस अवसर पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम ,उपाध्यक्ष मनीष वर्मा, दीपक वर्मा, जहीर उदीन,बिनोद यादव,अजय दुबे, निवास पाण्डेय, विष्णु नारायण वर्मा, श्याम शर्मा, राजू वर्मा , अबुजर नोमानी, पंकज वर्मा,कृष्ण कुमार पप्पू शर्मा, असरार आलम, बालगोविंद यादव , प्रमोद वर्मा, विकास शर्मा सुरेश शर्मा , मुख्तार आलम ,बिनोद शर्मा आदि ने इंदिरा गांधी उच्च विद्यालय जमुआ परिसर में लव कुमार प्रभाकर उर्फ राजा , की तस्बीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजली दिया ।